cropped-mp-samwad-1.png

मुख्य सड़क पर बने ब्रेकरो से हो रहे हादसे ,सड़को पर उतरी सामान्य महिलाए, हाथों में बूरूस रखा बनाया ब्रेकर

0

Accidents happening due to breakers on the main road

महा विद्यालय की क्षात्र क्षात्राए रहे मौजूद।

जागरूकता का संदेश देकर, ब्रेकर पर रेडियम सफेद पट्टी लगाने की मांग ।

हरिप्रसाद गोहे

आमला । आमला एयर फ़ोर्स पंखा पहुंच सड़क मार्ग पर बने ब्रेकरो पर आए दिन सड़क हादसे होने से लोगों में नाराजगी है।

मिली जानकारी अनुसार सड़क पर बने ब्रेकरो पर संकेतक चिन्ह नहीं होने से वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे वहीं बीते कुछ दिनों पूर्व सड़क पर बने ब्रेकरो पर सांकेतिक पट्टी नहीं होने की वजह से गंभीर सड़क हादसे में लोग दुर्घटना के शिकार भी हो चुके है । जिस बात की शिकायत भी आमजन द्वारा संबंधित विभाग सहित नगर पालिका प्रशासन को करने के बाद भी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जीस बात से न खुश सामान्य महिलाओं सहित अंबेडकर महाविद्यालय आमला के विद्यार्थियों ने अंबेडकर महाविद्यालय आमला जन भागीदारी अध्यक्ष मुक्ता ढोलेकर की अगुवाई में गुरुवार हाथो में कूची रख सड़को के ब्रेकरो पर पुताई कर चुने से ब्रेकर बना शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया एवं उक्त सड़क पर बने ब्रेकरो पर वाइट रेडियम पट्टी लगाने की मांग की ।

जनभागीदारी अध्यक्ष मुक्ता ढोलेकर ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान बताया एयर फोर्स पंखा रोड के ब्रेकर पर हो रहे हादसे को देखते हुए आज डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष मुकता ढोलेकर ने इस विषय पर आवाज उठाई और कहा कि ब्रेकर पर वाईट पटिया न होने के कारण ब्रेकर लोगो को दिख नही रहे, जीस कारण सड़क पर कई हादसे हुए है कई । महिलाएं गिरी है, कई विद्यार्थी गिर रहे सब लोगो ने हादसे होते हुए देखा है। पर इस पर कोई  कुछ करना ही नही चाहा रहा है। तो आज अंबेडकर कॉलेज के विद्यार्थी व आमला की महिलाए ने आज रोड पर आकर हसलपुर से होते हुए नाका रोड , टंडन कैम्प तक के ब्रेकर पर वाईट पट्टी कर ध्यानाकर्षण कराया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से मुकता ढोलेकर,अपर्णा बोस,अकरम खान, प्रमोद हारोड़े, मनीष बेले, सूर्यवंशी भाईसाहब, पूर्व नपा अध्यक्ष लाजवंती नागले, पार्षद शोभा देशमुख,आरती पाटील, मनीष बछले, श्रद्धा मालवीय, गीता ढोलेकर, अनिता झा सहित अन्य महिला उपस्थित रही ।

इन्होंने क्या कहा 

यह कार्य वैसे तो वायुसेना का है। अभी नगर पालिका में धनरासी की व्यवस्था नहीं राशि का आवंटन आते ही तत्काल व्यवस्था बनवाई जायेगी ।

नीरज श्रीवास्तव मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला ।

मेरे द्वारा वायु सेना, एम ई एस विभाग सहित आमला नगर पालिका अधिकारी का ध्यानाकर्षण कराया गया बावजूद इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है 

 मुक्ता ढोलेकर जन भागीदारी अध्यक्ष डाक्टर भीमराव अंबेडकर कालेज आमला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.