logo mp

कमांडर जीप, डामर टैंकर और डोडा चूरा! तस्करी की अनोखी तरकीब बेनकाब.

0
Police Seize Bitumen Tanker Used in Neemuch Doda Chura Smuggling - mpsamwad.com

Commander Jeep, Bitumen Tanker, and Doda Chura! Smuggling Trick Uncovered in a Unique Way.

Special Correspondent, Neemuch, MP Samwad.

NEEMUCH POLICE BUSTS A UNIQUE DRUG SMUGGLING ATTEMPT USING A BITUMEN TANKER TO TRANSPORT 486 KG OF DODA CHURA. POLICE ARRESTED ONE ACCUSED AND SEIZED A JEEP, TANKER, AND THE CONTRABAND UNDER NDPS ACT. THIS INNOVATIVE TACTIC HAS SHOCKED LAW ENFORCEMENT AUTHORITIES.

MP संवाद, नीमच जिला देशभर में अफीम और डोडाचूरा जैसी मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के लिए कुख्यात है। यहां बड़े पैमाने पर अफीम का उत्पादन होता है, जिससे तस्करी भी व्यापक स्तर पर होती है। हालांकि पुलिस लगातार इन तस्करों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है और हालिया कार्रवाई में उसे बड़ी सफलता मिली है।

नशा मुक्ति अभियान में बड़ी कामयाबी

नीमच सिटी पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत 486 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया है। इस कार्रवाई में एक कमांडर जीप, एक डामर टैंकर, और एक आरोपी तस्कर को पकड़ा गया है।
यह कार्रवाई एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन और थाना प्रभारी विकास पटेल के नेतृत्व में की गई।

इस तरह पकड़ा गया तस्कर

19 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नीमच-मनासा रोड पर एक कमांडर जीप (क्रमांक RJ 09 C 2014) के पीछे एक डामर टैंकर टोचन कर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर तलाशी ली, जिसमें टैंकर के अंदर 486 किलो डोडा चूरा छिपा मिला।

डामर टैंकर बना तस्करी का नया तरीका

पुलिस का दावा है कि यह प्रदेश का पहला मामला है, जब तस्करों ने डोडा चूरा की तस्करी के लिए रोड निर्माण में उपयोग होने वाले डामर टैंकर का इस्तेमाल किया है।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने सुरेश पिता कारुलाल भील, निवासी ग्राम नेवड़ को मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 8/15 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.