cropped-mp-samwad-1.png

जुल्म, ज़मीन और ज़ंजीरें! आदिवासियों पर अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस उतरी सड़क पर.

0
mpsamwad.com Tribal Protest Katni

Oppression, Land, and Chains! Congress Takes to the Streets Against Atrocities on Tribals.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

Congress workers staged a massive protest at Katni’s Barwara over atrocities against tribals and illegal mining operations. Demanding justice and closure of unregulated mines, they alleged administrative neglect and rising exploitation. The protest ended after the district mining officer assured prompt action and investigation.

MP संवाद, कटनी। जिले के बड़वारा थाना तिराहे पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और दुर्व्यवहार के खिलाफ विशाल चक्काजाम कर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बड़वारा थाना क्षेत्र में आदिवासियों के साथ हुई गंभीर घटनाओं के दोषियों पर तत्काल कार्रवाई और क्षेत्र में नियम विरुद्ध संचालित खदानों को बंद करने की मांग की।

करीब तीन घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद, जिला खनिज अधिकारी के आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त किया गया।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ओंकार सिंह ने आरोप लगाया कि भदावर ग्राम में कई खदानें अवैध रूप से संचालित हो रही हैं, जिनसे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने बताया कि इन खदानों में ब्लास्टिंग के कारण पत्थर ग्रामीणों के घरों तक पहुँचते हैं, और जब आदिवासी इसका विरोध करते हैं, तो उल्टा उनके खिलाफ ही मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं। खदान संचालक पुलिस की मौजूदगी में भी आदिवासियों को गाली-गलौज करते हैं, जो बेहद अपमानजनक और अस्वीकार्य है।

ओंकार सिंह ने बताया कि खदान संचालकों की लापरवाही से पहले भी दो आदिवासी बच्चों और एक महिला की मौत हो चुकी है, लेकिन अब तक न कोई ठोस कार्रवाई हुई है और न ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया गया।

जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने प्रदर्शनकारियों को अवैध खदानों की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

धरने में मौजूद युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विकास निगम और राघवेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकारें आदिवासी विरोधी हैं। उनके शासनकाल में आदिवासियों और दलितों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कांग्रेस आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.