झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से भड़की भीड़, लटेरी में तनाव और क्लीनिक पर ताला.
Negligence of Fake Doctor Sparks Public Outrage, Tension in Lateri as Clinic Sealed.
Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.
A fake doctor’s negligence led to the death of a 2-year-old child in Lateri, sparking public outrage. Angry locals vandalized the clinic. Amid rising tension, police intervened and sealed the clinic. Authorities have launched an investigation and promised strict action.
MP संवाद, विदिशा जिले के लटेरी कस्बे से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते इलाज के दौरान दो साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। मासूम की अचानक मौत के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने डॉक्टर के क्लिनिक पर धावा बोलते हुए जमकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की। साथ ही डॉक्टर के साथ मारपीट भी की गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
मासूम देव कुशवाहा को बुधवार रात सर्दी और खांसी की शिकायत होने पर ‘ओम साई राम क्लिनिक’ लाया गया था। पिता विनोद कुशवाहा का आरोप है कि डॉक्टर संतोष साहू ने उन्हें तीन बोतल दवाएं दीं और खुराक की जानकारी दी। लेकिन दवाएं देने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई, उसे उल्टी होने लगी और दस्त शुरू हो गए।
परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने क्लिनिक में दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, तो डॉक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद वे देव को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, फिर लटेरी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका आरोप है कि डॉक्टर ने गलत दवा दी और इलाज में गंभीर लापरवाही की। परिजनों का कहना है कि यदि समय पर सही इलाज मिलता तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने झोलाछाप डॉक्टर पर हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
बेकाबू हुआ गुस्सा, पथराव और तोड़फोड़
बच्चे की मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर इकट्ठा हो गए और वहां जमकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की। कुछ लोगों ने डॉक्टर के साथ मारपीट भी की। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को तत्काल मौके पर पहुंचना पड़ा।
डॉक्टर गिरफ्तार, हाईवे पर प्रदर्शन
पुलिस ने भीड़ से डॉक्टर को किसी तरह सुरक्षित निकालकर गिरफ्तार कर लिया, लेकिन गुस्साई भीड़ का आक्रोश फिर भी शांत नहीं हुआ। लोगों ने लटेरी-विदिशा रोड पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कई घंटों तक हाईवे पूरी तरह बंद रहा, जिससे यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ।
प्रशासन अलर्ट, जांच के आदेश
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम, तहसीलदार, सीएमएचओ, बीएमओ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस बल तैनात कर भीड़ को शांत करने की कोशिश की गई। प्रशासन ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं और पूरे मामले की मेडिकल जांच के आदेश दे दिए हैं।