कटनी में RTO का थंडर स्ट्राइक: एक दिन में 7 बसें जब्त.
RTO’s Thunder Strike in Katni: 7 Buses Seized in Single Day.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
In a bold move, Katni RTO seized 7 buses in a single day for violating fitness, tax, and permit rules. Officials issue strict warnings to transporters.
MP संवाद, कटनी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरटीओ विभाग ने मंगलवार को कुठला थाना इलाके में बड़ी छापेमारी की। इस दौरान 7 प्राइवेट बसों को जब्त करने के साथ ही 2 स्कूल बसों को फिटनेस प्रमाणपत्र रद्द करने तक की कार्रवाई हुई।
3 बड़े खुलासे:
- सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी:
- 5 बसों में अग्निशमक यंत्र/फर्स्ट एड किट नदारद
- 3 बसों के ड्राइवर बिना वर्दी के पाए गए
- ओवरलोडिंग का खेल:
- अनुमत सीटों से 40% अधिक यात्री ले जाते पकड़े गए 4 बस ऑपरेटर
- स्कूल बसों की लापरवाही:
- 2 स्कूल बसों को फिटनेस प्रमाणपत्र रद्द
- बच्चों की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप
क्या कहते अधिकारी?
“यह अभियान जारी रहेगा। नियम तोड़ने वालों को चेतावनी का कोई मौका नहीं दिया जाएगा” – RTO प्रवक्ता