cropped-mp-samwad-1.png

रेबीज का खतरा: शिवपुरी में कुत्ते का आतंक, अस्पतालों में वैक्सीन की किल्लत!

0
Angry stray dog biting people in Shivpuri, Madhya Pradesh

Rabies Threat: Stray Dog Terror in Shivpuri, Hospitals Face Vaccine Shortage!

Special Correspondent, Shivpuri, MP Samwad.

A stray dog terrorizes Shivpuri’s Kolaras, biting 30+ people in 24 hours. Hospitals face rabies vaccine shortages as panic spreads. Authorities captured the dog, but locals question long-term solutions for recurring stray attacks.

MP संवाद, शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील की नगर परिषद के अंतर्गत रहने वाले लोगों पर आवारा कुत्तों का जबरदस्त आतंक देखने को मिला। इस आवारा कुत्ते ने बिना किसी छेड़खानी के एक ही दिन में 30 से ज्यादा लोगों को काटकर लहूलुहान कर दिया। डॉग बाइट के एक दिन में 30 से अधिक मामले सामने आने के बाद नगर परिषद में हड़कंप मच गया है। परिषद प्रशासन ने आवारा कुत्ते को पकड़ने का दावा किया है, लेकिन इधर अस्पतालों में रेबीज के इंजेक्शन की भी कमी देखी गई।

कई कोशिशों के बावजूद आवारा कुत्तों का आतंक सड़कों से खत्म नहीं हो रहा है, और लगातार डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में एक ही दिन में 30 मामलों का सामने आना चिंता का एक बड़ा कारण है।

14 जून को डॉग बाइट के मामले:

  • अजमल शाह / आमिर शाह (14)
  • अल्फ़ाज़ / लियाकत अली (20)
  • कल्ला / रामप्रसाद कुशवाह (54)
  • प्रीतम मंशु जाटव (60)
  • जोगी / गोविंदी कुशवाह (70)
  • ब्रजमोहन / अर्जुन कुशवाह (45)
  • राजू / विजय धाकड़ (33)
  • विवेक / अमर सिंह कुशवाह (9)
  • सार्थिक / लखन बाथम (7) कोलारस
  • मंजू / सोना कुशवाह (25)
  • प्रदीप / खच्चूराम आदिवासी (63)
  • विनोद / ठाकुरलाल कुशवाह (28) चंदोंरिया
  • मनोज / सुमंत गुप्ता (12)

15 जून को डॉग बाइट के मामले:

  • नवल सिंह / निरपत आदिवासी (25) टामकी
  • दिनेश / किशनलाल कुशवाह (38)
  • सांवलिया / मन्नूलाल धाकड़ (85) बुढ़िराई
  • शकील / हसमुद्दीन (30)
  • सोनम / अब्दुल कलाम (7)
  • अजमल / अमित शाह (14)
  • बबलू / मिट्ठू आदिवासी (18)
  • मुविनुद्दीन / कमालुद्दीन (75) समेत अन्य।

प्रशासन में हड़कंप

जैसे ही प्रशासन को पता चला कि 24 घंटे के भीतर एक कुत्ते ने 30 से अधिक लोगों को काट लिया, अस्पतालों में रेबीज के इंजेक्शन की कमी हो गई। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आवारा कुत्ते को पकड़कर नियंत्रण कक्ष में बंद कर दिया। इससे स्थानीय लोगों को कुछ राहत मिली है, लेकिन सवाल यह है कि अगर इसी तरह डॉग बाइट के मामले बढ़ते रहे, तो आम नागरिक क्या करें? प्रशासन की लापरवाही अब भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.