cropped-mp-samwad-1.png

भोपाल अलर्ट पर! इंदौर में मिले JN-1 वैरिएंट के 11 मरीज.

0

COVID-19 JN-1 variant spreads in Indore; Bhopal implements precautionary measures to curb infections.

COVID-19 JN-1 Variant Alert in Indore and Bhopal - mpsamwad.com

JN-1 COVID-19 Variant Cases Rise in Indore; Bhopal on High Alert

Bhopal on Alert! 11 Cases of JN-1 Variant Reported in Indore.

Kamlesh, Editor Desk Special, Bhopal, MP Samwad.

COVID-19 JN-1 variant cases rise in Indore with 11 patients reported. Bhopal remains on high alert as health authorities increase surveillance and prepare hospitals for any surge. Strict measures and genome sequencing are underway to control the spread and ensure public safety.

MP संवाद, भोपाल कोरोना के नए वैरिएंट JN-1 से संक्रमित मरीजों की संख्या देश और मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रही है। जनवरी 2025 से अब तक इंदौर में कुल 6 स्थानीय मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि अन्य जिलों से आए मरीजों को मिलाकर यह संख्या 11 हो चुकी है।

सोमवार को इंदौर में दो नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें एक 72 वर्षीय महिला जो गोवा से लौटी थीं और एक 25 वर्षीय युवक जो मुंबई से शादी समारोह में शामिल होकर लौटे थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को भी दो मरीज पॉजिटिव पाए गए थे—47 वर्षीय महिला और 7 वर्षीय बच्ची, जो सूरत से आई थी। दोनों का इलाज इंदौर के निजी अस्पताल में चल रहा है, हालांकि वे इंदौर निवासी नहीं हैं।

सैंपल भेजे गए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए

संक्रमित मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भोपाल भेजा गया है, ताकि यह पुष्टि हो सके कि यह नया वैरिएंट JN-1 ही है या कोई अन्य।

सीएमएचओ का बयान:
डॉ. भूरसिंह सेतिया ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था है और केंद्र सरकार ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

भोपाल में बनी विशेष टास्क फोर्स
राजधानी भोपाल में बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेष टास्क फोर्स गठित की गई है। अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, RT-PCR टेस्ट और डॉक्टरों की विशेष टीम सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.