cropped-mp-samwad-1.png

कटनी में कानून का शिकंजा: अवैध शराब, सट्टा और फरार आरोपी दबोचे गए.

0

कटनी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध शराब और सट्टा गिरोह बेकाबू।

Katni police action against illegal liquor and gambling crackdown

कटनी पुलिस ने अवैध शराब और सट्टा कारोबार पर की सख्त कार्रवाई।

Law Tightens Grip in Katni: Illicit Liquor, Gambling, and Absconding Accused Nabbed.

कटनी पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं, सट्टेबाजों और 5 वर्षों से फरार आरोपी पर कार्रवाई कर कानून व्यवस्था का सख्त संदेश दिया है।

Katni police cracked down on crime with swift action against illicit liquor sellers, illegal gambling, and an absconding accused, showcasing proactive law enforcement and community protection.

कटनी। अपराधों की रोकथाम के लिए बाकल थाना पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

? अवैध शराब जब्ती:
पाकर निवासी चंद्रभान लोधी (पिता राजाराम लोधी, उम्र 23 वर्ष) के पास से 8 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब (अनुमानित मूल्य ₹3,200) बरामद की गई।
छुरिया निवासी बिहारी बर्मन (पिता दसइया बर्मन, उम्र 65 वर्ष) के कब्जे से 5 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

? अवैध सट्टा गतिविधि पर कार्रवाई:
आदिवासी मोहल्ला बसेहड़ी निवासी पहलवान भुमिया (पिता उम्मेद सिंह भुमिया, उम्र 44 वर्ष) के पास से सट्टा पट्टी और ₹1,100 नकद जब्त कर मध्यप्रदेश पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

? फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार:
थाना बाकल क्षेत्र अंतर्गत करीब 5 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी गौतम विश्वकर्मा (पिता नरेश विश्वकर्मा, उम्र 32 वर्ष, निवासी मसंधा) को पुलिस ने अपनी सूझबूझ से गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.