काम अधूरा, समस्याएं पूरी — कटनी में सीवर बना सिरदर्द.
In Katni, a delayed sewer project has left roads dug up and disrupted, highlighting administrative negligence.
कटनी में अधूरी सीवर लाइन: चार साल से चल रहा काम बना नागरिकों की परेशानी का कारण।
Work Incomplete, Troubles Overflow — Sewer Project Becomes a Headache in Katni
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी के सीवर परियोजना ने नागरिकों के लिए सिरदर्द बना दिया है। चार साल बाद भी केवल 60% कार्य पूरा हुआ है, जिससे नागरिकों को लगातार असुविधाओं और यातायात में रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी मौन हैं, जिससे असंतोष और देरी बढ़ रही है।
Katni’s sewer project has become a nightmare for residents. Despite four years of work, only 60% is complete, leaving citizens struggling with continuous inconvenience and traffic disruptions. Authorities remain silent, causing growing frustration and delays.
MP संवाद, कटनी – नगर में सीवर लाइन बिछाने का कार्य दो वर्षों में पूरा किया जाना था, लेकिन कंपनी की लापरवाही और धीमी प्रगति के चलते चार साल बीत जाने के बाद भी काम अधूरा है। पूर्व में कार्यरत कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था, अब दूसरी कंपनी भी मंथर गति से काम कर रही है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी दो बार कार्य अवधि का विस्तार ले चुकी है, और अब दूसरी बार लिया गया एक्सटेंशन भी समाप्ति के कगार पर है। इसके बावजूद केवल 60% कार्य ही पूरा हो सका है। शेष 40% काम कब पूरा होगा, इसका कोई जवाब नहीं है।
कंपनी के पास पर्याप्त स्टाफ न होने और व्यवस्थित कार्ययोजना के अभाव में काम में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अधिकारी हर सप्ताह पत्राचार कर रहे हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। धीमे काम के चलते नगरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, परंतु जिम्मेदार मौन साधे बैठे हैं।
आंकड़े:
नगर में कुल 271 किलोमीटर सीवर लाइन बिछानी थी, जिसमें से अब तक सिर्फ 145 किलोमीटर का ही कार्य पूर्ण हुआ है। सबसे मुश्किल हिस्सों — नगर की मुख्य सड़कों — पर अभी कार्य बाकी है, जहां खुदाई के चलते रास्ते अवरुद्ध हो चुके हैं।
गड्ढों से बढ़ा खतरा:
शहर के विभिन्न हिस्सों में कंपनी द्वारा बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए हैं, परंतु समय पर काम पूरा नहीं होने से ये गड्ढे आवागमन बाधित कर रहे हैं और दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ा है। शिवनगर कॉलोनी और अन्य इलाकों के नागरिक पिछले एक महीने से सीवर कार्य की लचर गति के कारण परेशान हैं। सड़कें ध्वस्त, रास्ते अवरुद्ध और जिम्मेदार बेपरवाह नजर आ रहे हैं।