cropped-mp-samwad-1.png

MP पुलिस में बड़ा फेरबदल, जल्द होंगे डीएसपी-इंस्पेक्टर के तबादले!

0

Madhya Pradesh Police is undergoing a massive reshuffle, impacting DSPs and inspectors. Officers posted for over 10 years in one district will be transferred soon.

Madhya Pradesh police officers in uniform discussing upcoming transfers and administrative changes.

Madhya Pradesh Police gears up for large-scale transfers of senior officers.

Major Reshuffle in Madhya Pradesh Police, DSPs and Inspectors to be Transferred Soon!

भोपाल, मध्यप्रदेश पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले होने जा रहे हैं, जिनमें विभिन्न जिलों में तैनात डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर शामिल हो सकते हैं। राज्य पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को आदेश जारी कर सभी जिलों से उन पुलिसकर्मियों की सूची मांगी है, जो पिछले 10 वर्षों से एक ही जिले में तैनात हैं।

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के आईजी और एसपी को निर्देश जारी कर 7 दिनों के भीतर यह जानकारी देने को कहा है। इस प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए गए हैं।

लोकायुक्त, EOW समेत सभी एजेंसियों को पत्र

पुलिस मुख्यालय कार्मिक विभाग ने लोकायुक्त, EOW, पुलिस आयुक्त और अन्य संबंधित एजेंसियों को पत्र भेजकर रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा है। मुख्यालय ने एक प्रोफॉर्मा भी जारी किया है, जिसमें अधिकारियों के नाम, तैनाती जिला, तैनाती अवधि और पदनाम का विवरण दर्ज करना अनिवार्य होगा।

हाल ही में हुए थे बड़े पैमाने पर तबादले

गौरतलब है कि 11 फरवरी को मध्यप्रदेश सरकार ने कई बड़े तबादले किए थे। उस दौरान भोपाल के 10 निरीक्षकों को विभिन्न जिलों में भेजा गया था:

  • रामनारायण सिंह भदौरिया (PHQ भोपाल से उज्जैन)
  • शिवकुमार यादव (नीमच से शाजापुर)
  • कमल सिंह ठाकुर (छतरपुर से टीकमगढ़)
  • राजू सिंह बघेल (झाबुआ से सीहोर)
  • प्रशांत कुमार यादव (PHQ भोपाल से अशोकनगर)

अब, पुलिस मुख्यालय द्वारा 10 साल से एक ही जिले में पदस्थ अधिकारियों के तबादले की कवायद से प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों में हलचल मच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.