निर्माण में अनियमितता: प्रधानमंत्री उत्कृष्ट साइंस कॉलेज भवन की गुणवत्ता पर सवाल
The construction of PM Excellence Science College is progressing with a vision to create a world-class educational institution. The project aims to provide top-tier facilities for students, ensuring both functionality and sustainability in the building’s design.
Building the Future: The Ongoing Construction of PM Excellence Science College
Irregularities in Construction: Questions Raised on the Quality of Prime Minister Excellence Science College Building.
Special Correspondent, Pandurna, MP Samwad.
पांढुशहररना:- के प्रधानमंत्री उत्कृष्ट साइंस कालेज की निर्माणाधीन भवन में ठेकेदार द्वारा कई प्रकार की अनिमिता बरती जा रही है! शासन की मंशा अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में करोड़ों की लागत से निर्मित भवन पर निर्माणाधीन एजेंसी की लापरवाही का पूरा फायदा कंट्रकाशन कंपनी पूरी तरह ले रही हैं! वर्तमान प्रधानमंत्री उत्कृष्ट साइंस कालेज से ठीक लगे निर्माणाधीन भवन में खुलेआम फाउंडेशन के कॉलम बिम में रेत, गिट्टी सीमेंट के मसाले में डस्ट का बडी मात्रा में उपयोग किया जा रहा है? इतना ही नहीं फाउंडेशन में कंट्रकाशन नियमों के विरुद्ध जो मुरम भरी जानी चाहिए वह नहीं की जा रही है? इस आशय की जानकारी प्रधानमंत्री उत्कृष्ट साइंस कालेज की प्राचार्य श्रीमती शहनाज खान को दी गई तो उन्हों ने बताया भवन का निर्माण कार्य शासन स्तर पर हो रहा है। भवन निर्माण के कार्य की देख रेख का कार्य श्री कुमरे सर को दिया है। साथ ही हम लोग समय समय पर पूरी जानकारी ले रहें है ओर निर्मित भवन में यदि कोई लापरवाही हो या भवन निर्माण मटेरियल की कमी हम इस बात की जानकारी निर्माणाधीन एजेंसी को और वरिष्ठ अधिकारी को देगे ताकि यह भवन छात्रों के आगामी भविष्य की नीव है। इस में हम कोई समझौता नही करेगे ओर कारवाही करेंगे.
कॉलम बिम में डस्ट, फोंडेशन में भरी जा रही गुणवक्तहीन मिट्टी-
कालेज भवन में निर्माण कार्य ठेकेदार के लोगो कि अनियमिता का निर्माणाधीन स्थल का आखों देखा हाल देखा जा सकता है। बताया जाता है की कालेज भवन की लागत शासन वर्ल्ड बैंक से कर्ज लेकर शिक्षा के क्षेत्र में भवन निर्माण कर छात्रों की सुविधा दे रही है, परन्तु प्रशासनिक सिस्टम के निरीक्षण की कमी हो या निर्माणाधीन एजेंसी के अधिकारियो की लापरवाही ठेकेदार पूरी तरह निर्माण मटेरियल में गोल माल करते देखा जा सकता है! जैस कि किसी भी इमारत की नीव कमजोर रही हो तो भविष्य में कोई बड़ी घटना की संभावना बनी रहती है चुकी मामला प्रधानमंत्री उत्कृष्ट साइंस कालेज की निर्माणाधीन भवन में ठेकेदार द्वारा कंस्ट्रक्शन में घोर लाफरवाही की जा रही है! जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों के विशेष ध्यान देने की आवश्कता है।
Noodlemagazine I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.