logo mp

नागरिक आपूर्ति निगम के अनियमितताओं का खेल कार्यालय में पहुंची टीम से मचा, हड़कंप

0

The game of irregularities in the Civil Supplies Corporation caused an uproar as the team arrived at the office.

Katni; District Administration; Scam;

The game of irregularities in the Civil Supplies Corporation caused an uproar as the team arrived at the office.

The game of irregularities in the Civil Supplies Corporation caused an uproar as the team arrived at the office.

Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

कटनी। अपरा तफरी का माहौल उस समय बन गया जब अधिकारी जांच करने पहुंचे मिली जानकारी के अनुसार विपणन वर्ष 2023-24 की धान की कस्टम मिलिंग के चलते कटनी जिले में पदस्थ जिला प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी व गोदाम प्रभारी भगवानदीन वेयर हाउस मालिक व खाद्य विभाग की मिलीभगत से वेयर हाउस में चावल जमा किए बगैर सिर्फ कागजों में चावल जमा किए गए और शासन को करोड़ों रुपये की राजस्व हानि की पहुंचाई गई है। इसी शिकायत के चलते जिला नागरिक आपूर्ति निगम के ऑफिस में गत शाम पांच सदस्यीय टीम ने छापामार कार्यवाही की है। शुक्रवार को एडिशनल डायरेक्टर हरेंद्र सिंह की टीम ने कार्यालय में रेड की, फिर शनिवार की सुबह बड़वारा स्थित वेयर हाउस पहुंचकर भंडारित चावल का भौतिक सत्यापन किया। जानकर बताते है कि जांच टीम को जो शिकायत की गई थी, वो सत्य पाई गई है। इसके अलावा जिला स्तर पर कलेक्टर ने जो जांच कराई थी, वो भी सत्य पाई गई, हालांकि जांच टीम ने इस सबंध में कुछ भी नहीं बताया। जांच टीम यही कहती रही पूरे मामले की जांच की गई है और रिपोर्ट हम मुख्यालय को सौपेंगे।

इनका कहना है

कस्टम मिलिंग में चावल जमा नहीं करने की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच दो दिनों में पूर्ण कर ली गई है। पूरी रिपोर्ट मुख्यालय को सौपी जाएगी। जांच में जो तत्थ सामने आए है, उसी आधार पर दोषियों पर कार्यवाही तय की जाएगी। – हरेंद्र सिंह, संयुक्त संचालक नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.