cropped-mp-samwad-1.png

डीएवीवी पेपर लीक कांड : जांच समिति ने संबंधित कॉलेज पर 5 लाख रुपए की पेनल्‍टी

0
Why do you get addicted to alcohol, this thing makes you a drunkard

Why do you get addicted to alcohol, this thing makes you a drunkard

इंदौर

एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में पेपर आउट होने के संबंध में आइडलिक कालेज का नाम सामने आया है। वहां से कम्प्यूटर आपरेटर ने पेपर का फोटो खींचकर विद्यार्थियों को वाट्सएप पर दिया है। साथ ही पूरे मामले में प्राचार्य की गलती भी रही है, जिन्होंने थाने के बजाए पेपर का बंडल प्राचार्य कक्ष में रखा।

इस संबंध में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की समिति ने जांच पूरी कर ली है। अब रिपोर्ट आज कार्यपरिषद में रखी गई। सबसे अहम बात यह कि बैठक में उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े भी शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक इसके पहले कभी ऐसा नहीं हुआ जब इस तरह के बैठक में आयुक्त शामिल हुए हों। समिति की अनुशंसा के आधार पर कार्रवाई को लेकर फैसला किया जाएगा। विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में 13 मुद्दे रखे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.