cropped-mp-samwad-1.png

राशन दुकानों में कीड़ा एवं घुन लगा बट रहा अनाज विभाग बना अंजान

0

Grain department is becoming unknown due to insect and mite infestation in ration shops.

कटनी। हर महीने नागरिकों को राशन दुकान के माध्यम से राशन मुहैया कराया जाता है ताकि लोगों का बजट बना रहे लेकिन राशन दुकानों में राशन बांटने में लापरवाही की जा रही है नागरिकों ने बताया कि इस समय राशन की दुकानों में गेहूं में कीड़े लगा गेहूं दिया जा रहा है एवं गेहूं में कोई गुणवत्ता नहीं है पूरा गेहूं में कीड़े एवं घुन लगा हुआ है

लोगों ने बताया कि गेहूं खाने योग्य नहीं रहता है गेहूं में पाउडर जैसा निकलता है जिससे बीमारियों का खतरा हो सकता है लापरवाही के चलते विभाग ध्यान नहीं दे रहा है जबकि गेहूं चावल जो कि लोगों की रोज की जरूरत है जिससे गुणवत्ता विहीन गेहूं दिया जा रहा है लोग यह भी बताते हैं कि चावल में एक अलग प्रकार का मोटा चावल मिलकर आता है जो की पानी में ऊपर उतर जाता है

जिले की कई राशन दुकानों में यही हाल है कुछ राशन विक्रेताओं ने बताया कि वही ऊपर से ही ऐसा अनाज आ रहा है तो हम क्या करें ऐसा राशन दुकान वाले कह रहे हैं बात चाहे जो भी हो लेकिन राशन बांटने के नाम पर उपभोक्ताओं का मजाक बनाया जा रहा है विभाग को जानकारी होते हुए भी कुछ नहीं हो रहा है जिससे नागरिकों में आक्रोश है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.