हरदा हादसा से प्रशासन हुआ अलर्ट ,पटाख़ा लाइंसेंस एवं गोदामों की जांच जारी
Administration alerted due to Harda accident, investigation of firecracker licenses and warehouses continues
- आमला, बोड़खी में मिले पांच स्थाई लायसेंसी, भंडारण की व्यवस्था नहीं ।


हरिप्रसाद गोहे
आमला । हरदा फटका गोदाम हादसे से आमला में भी प्रशासन मुस्तैद हो गया है । शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ बुधवार नायब तहसीलदार एस बी सामले , प्रभारी थाना प्रभारी बासिम खान के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस बल द्वारा आमला सहित उप नगरी बोड़खी मे कोई पांच स्थाई फटका लायसेंसियो के प्रतिष्ठान पहुंच उनके वैद्य दस्तावेज, लायसेंस, एवं गोदाम व फटका रख रखाव एवं सुरक्षा इंतजामों की जांच पड़ताल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।


चर्चा के दौरान थाना प्रभारी वसीम खान ने बताया आमला क्षेत्र में स्थाई फटका लायसेंसियो की जांच उनके प्रतिष्ठान पहोच की गई। सभी के पास वैद्य दस्तावेज मिले किसी के पास भी फटका भंडारण की व्यवस्था नहीं है ।


आर्डर पर फटका विक्रय की बात कहीं गई । एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही हिदायत दी की अवैध भंडारण की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की बात कही गई ।


Over the past week, I’ve been an avid visitor to this awesome website with top notch user content. The site owner excels at engaging visitors. I’m so happy and hope they keep up their magnificent work.