cropped-mp-samwad-1.png

भैंसदेही कृषि उपज मंडी में, मक्का की बढ़ी आवक, किसानो को हो रहा नगद भुगतान.

0

In the Bhainsdehi Mandi, there is an increased arrival of maize, and farmers are receiving cash payments.

विशेष संवाददाता, सहारा समाचार
बैतूल, भैंसदेही। कृषि उपज मंडी समिति भैंसदेही के प्रागंण में इन दिनों कृषि उपज मक्का की आवक में दिनोदिन वृद्धि हो रही है।

Betul; Sahara Samachaar;

क्षेत्रीय किसानो का जिले की बड़ी मंडियों एवं पास की मंडियों की अपेक्षा मंडी भैंसदेही में एवं यहाँ के व्यापारियों के प्रति किसानों का आकर्षण बढ़ा है जिसका कारण मंडी प्रशासन के द्वारा किसानो को उचित मूल्य, सही तौल एवं नगद भुगतान की व्यवस्था है।
मंडी सचिव सूरज उइके द्वारा बताया गया कि विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष मंडी की आवक में वृद्धि दर्ज की गई है।
आज दिनांक 21/12/2023 को मंडी में 2000.00 क्लिंटल की अधिकतम आवक रही है जो सीजन की सर्वाधिक आवक है।
मंडी सचिव श्री उइके द्वारा किसानो से अपील की गई है कि वे अपनी कृषि उपज मंडी प्रागंण भैंसदेही में ही विक्रय करे तथा मंडी द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ प्राप्त करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.