cropped-mp-samwad-1.png

5 दिन का बच्चा वार्ड से गायब, सुरक्षा पर उठे सवाल.

0
CCTV footage investigation after 5-day-old baby stolen from Sagar hospital ward

5-day-old baby missing from ward, questions raised over security.

Special Correspondent, Sagar, MP Samwad.

A shocking incident at Bundelkhand Medical College, Sagar, where a 5-day-old baby was stolen from the ward while sleeping beside his mother. CCTV footage is being examined, and police have launched a massive search operation. The case raises serious concerns over hospital security arrangements.

MP संवाद, सागर – बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से गुरुवार सुबह 5 दिन के मासूम के चोरी होने की घटना ने पूरे शहर को हिला दिया है। बच्चा अपनी मां के साथ वार्ड में सो रहा था, तभी एक अज्ञात महिला ने उसे चुपचाप उठा लिया और फरार हो गई। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।


वार्ड से सीधे फरार हुई महिला

जानकारी के अनुसार, वारदात सुबह करीब 5 बजे की है। मासूम अपनी मां के पास गहरी नींद में था, तभी एक महिला वहां पहुंची और बिना किसी के संदेह के बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल से निकल गई।


अस्पताल प्रशासन और पुलिस अलर्ट

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा कर्मियों और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ कर रही है।


शहर में चेकिंग अभियान तेज

पुलिस ने दावा किया है कि बच्चा जल्द बरामद कर लिया जाएगा। आरोपी महिला की तलाश में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और शहर के अन्य संभावित स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।


सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मरीज और परिजन अब अस्पताल में भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.