सांदीपनि, सड़क और सिंचाई, कटनी में 233 करोड़ की विकास बारिश.
Sandeepani, Roads, and Irrigation: ₹233 Crore Development Shower in Katni.
Harishankar Parashar, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
CHIEF MINISTER DR. MOHAN YADAV INAUGURATES PROJECTS WORTH ₹233.82 CRORE IN KATNI, BOOSTING EDUCATION, INFRASTRUCTURE, AGRICULTURE, AND WOMEN EMPOWERMENT. NEW SCHOOL, ROAD, IRRIGATION, AND HEALTH PROJECTS AIM TO CREATE JOBS, IMPROVE FACILITIES, AND STRENGTHEN LOCAL ECONOMY, SHOWCASING GOVERNMENT’S DEVELOPMENT COMMITMENT.
MP संवाद, कटनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार 18 सितंबर को बड़वारा स्थित सांदीपनि विद्यालय परिसर में आयोजित विशाल जनसभा में जिले को 233.82 करोड़ रुपये की विकास सौगात दी। इस अवसर पर 19 विकास कार्यों का लोकार्पण (106.18 करोड़ रुपये) और 14 नए कार्यों का भूमिपूजन (127.64 करोड़ रुपये) किया गया।
खनिज निवेश से जुड़े सपने
मुख्यमंत्री ने कटनी जिले को खनिज संपदा से समृद्ध बताते हुए कहा कि हाल ही के माइनिंग कॉन्क्लेव में 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश प्रस्ताव मिले हैं। उनका दावा है कि यह जिले को निवेश का बड़ा केंद्र बनाएगा और प्रदेश एवं देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देगा।
युवाओं और किसानों के लिए अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग और खनन आधारित निवेश से युवाओं और किसानों को रोजगार और आयवृद्धि के अवसर मिलेंगे। वहीं, किसानों के लिए दतला-सागौना नहर की मरम्मत, बेलकुंड नदी पर नया पुल और खरहटा में लिफ्ट इरिगेशन परियोजना के कार्यों को मंजूरी दी गई।
सांदीपनि विद्यालय – आधुनिक शिक्षा का वादा
सांदीपनि विद्यालयों में निजी स्कूलों से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया गया। यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कौशल उन्नयन और खेलकूद की विश्व स्तरीय व्यवस्थाएं छात्रों के लिए उपलब्ध होंगी।
महिलाओं और गरीबों के लिए योजनाएं
मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की राशि 1500 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की। इसके अलावा मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी, लैपटॉप और विदेश अध्ययन की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों और महिलाओं को लाभ देने की बात भी कही गई।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान
प्रधानमंत्री सेवा पखवाड़े के तहत माताओं और बहनों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने महिलाओं से अपील की कि वे परिवार के साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें।
आत्मनिर्भर भारत और लोकल अर्थव्यवस्था
डॉ. यादव ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर जोर देते हुए स्थानीय उद्योग-धंधों को समर्थन देने का आह्वान किया। युवाओं को ऑनलाइन के बजाय स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी करने के लिए प्रेरित किया गया।
लोकार्पित और भूमिपूजित कार्य
मुख्यमंत्री ने बड़वारा सांदीपनि विद्यालय, रीठी सांदीपनि विद्यालय, तहसील कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भवन, उपकेंद्र और मल्टीपरपज सेंटर सहित अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 37.58 करोड़ के सीवरेज प्रोजेक्ट और 52.54 करोड़ के वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का भूमिपूजन भी किया गया।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान
मंचीय कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने रूद्राक्ष, सप्तपर्णी, शमी, आंवला और मोलश्री का पौधारोपण किया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई हितग्राहीमुखी योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।