Youth was arrested with illicit country-made liquor.
अशोक मिश्रा
कटनी, वर्तमान में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है इसके संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, व नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के निर्देशन में आज दिनांक 16 11 2023 को चौकी प्रभारी निवार उप निरीक्षक गणेश प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा हमराह स्टाफ के मुखविर की सूचना पर ग्राम जरवाही में आरोपी शुभम् शर्मा पिता स्व सुरेन्द्र शर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन जरवाही थाना माधवनगर के कब्जे से 150 पाव देशी मदिरा मसाला कीमती 15000 रु की अबैध रूप से कब्जा में रखे मिलने से धारा 34 1 आपकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।