योग गुरु बनेंगे औलियाकन्हार के बच्चे! हेमंत मुदलियार का शानदार उपहार.
Auliyakhanar Kids to Become Yoga Masters! Hemant Muddaliar’s Grand Gift.
Sharad Dhaneshwar, Special Correspondent, Balaghat, MP Samwad.
Hemant Muddaliar gifts free yoga books to Auliyakhanar children on International Yoga Day. The 108-page colorful guide features 63 asanas, pranayama techniques, and wisdom from Gita.
MP संवाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर औलियाकन्हार स्थित फिजिकल क्लब में एक विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में फिजिकल क्लब से जुड़े सैकड़ों बच्चे भाग लेंगे। स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग और ग्राम पंचायत औलियाकन्हार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट योग प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बालाजी कंप्यूटर सेंटर के प्रोपराइटर श्री हेमंत मुदलियार की ओर से ‘योगासन’ पर आधारित एक विशेष पुस्तक नि:शुल्क वितरित की जाएगी।
क्या खास है इस पुस्तक में?
- 108 पृष्ठों की इस बहुरंगी पुस्तक (मूल्य: 135 रुपये) में 63 प्रकार के योगासनों की सचित्र जानकारी
- आष्टांग योग, यम, नियम सहित प्राणायाम की विधियाँ (अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी आदि)
- श्रीमद्भगवद्गीता और वैदिक वाङ्मय में योग का महत्व
- प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि जैसे गूढ़ विषयों की सरल व्याख्या
“सर्वे भवन्तु सुखिनः” की भावना
श्री मुदलियार ने इस पहल को “सर्वे भवन्तु सुखिनः” (सभी सुखी हों) की भावना से प्रेरित बताया। औलियाकन्हार फिजिकल क्लब ने उनके इस उदार कदम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।
“यह पुस्तक बच्चों को योग के मूल सिद्धांतों से जोड़ेगी और स्वस्थ जीवनशैली की प्रेरणा देगी”
— हेमंत मुदलियार