अवैध शराब का विक्रय करने को लेकर कार्यवाही के नाम पर लीपा पोती, ठोस कार्यवाही करने से परहेज.
Despite claims of action against illegal liquor sales, there is a persistent lack of concrete steps, exposing a pattern of whitewashing efforts without addressing the root issues
Excise Department official with confiscated illegal liquor
Whitewashing in the Name of Action Against Illegal Liquor Sales, Avoidance of Taking Concrete Steps.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में अवैध शराब का विक्रय जारी है मजबूत कार्रवाई करने से परहेज किया जाता है दिखावे के लिए कुछ कार्यवाही करके फोटो सेशन किया जाता है जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है नशा की चपेट में आ रही है और कार्यवाही के नाम पर रसम अदायगी की जा रही है हालांकि कार्यवाही होती भी रहती है इसी कड़ी में आबकारी वृत्त बहोरीबंद के ग्रामों में छापेमारी की कार्यवाही की गई।
जिला आबकारी अधिकारी आर के बघेल ने बताया कि अवैध मदिरा के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा अभियान के दौरान शुक्रवार को सूचना मिलने पर टीम द्वारा आबकारी वृत्त बहोरीबन्द में दविश दी जाकर केैमोरी, रैपुरा, हरदुआ में अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 30 लीटर अवैध भट्टी मदिरा एवं 2000 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके पर जब्त किया जाकर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर मौके पर
नष्ट कराया गया। कार्यवाही में जब्त की गई मदिरा एवं लाहन की अनुमानित मूल्य लगभग 2 लाख 4 हजार 500 रूपये है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही के दौरान आरोपियों के विरुद्ध 10 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत पंजीबद्ध किये गये।
दबिश की कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी सूर्यभान कोरी, आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह बघेल, महेन्द्र कुमार शुक्ला, केशव प्रसाद उईके, एस डी सिंह, मोना दुबे आबकारी आरक्षक राजेश गौटिया शामिल रहे।
जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।