cropped-mp-samwad-1.png

पोल खोल: दमोह की जटाशंकर कॉलोनी बनी तालाब, पार्षद नदारद!

0
Jatashankar Colony Waterlogging Damoh Mpsamwad

Expose: Jatashankar Colony in Damoh Turns into a Pond, Councillor Missing!

Vinay, Poll Khol, Damoh, MP Samwad.

Rain exposes civic failure in Damoh’s Jatashankar Colony! Overflowing drains, waterlogged streets, and inactive councillors make daily life miserable. Locals demand immediate government action.

MP संवाद, दमोह। भारी बारिश के कारण शहर की जटाशंकर कॉलोनी की हालत बद से बदतर हो गई है। यह नजारा किसी ग्रामीण इलाके का नहीं, बल्कि दमोह नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बजरिया वार्ड क्रमांक 6 का है, जहां बारिश ने प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोल दी है।

कॉलोनी की सड़कों पर कीचड़ फैल चुका है और लोगों के घरों में पानी भर गया है। कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं होने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है। पूरे इलाके में जलभराव से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्षद रघु श्रीवास्तव को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है, वाहन निकालना जोखिम भरा हो गया है और लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।

जनता का सवाल है—जब करोड़ों रुपये के बिल पास हो जाते हैं, तो सिर्फ एक सड़क बनाने के लिए पैसे क्यों नहीं हैं? क्या नगर निगम सिर्फ कागज़ों पर काम कर रहा है?

लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द कॉलोनी की सड़क और नाली की मरम्मत हो, ताकि बरसात में जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.