अपनी ही सरकार पर बरसे मंत्री विजयवर्गीय, कहा – वन विभाग देता नहीं साथ.
Minister Vijayvargiya Lashes Out at His Own Government, Says – Forest Department Doesn’t Cooperate.
Special Correspondent, Indore, MP Samwad.
During a tree plantation event in Indore, Minister Kailash Vijayvargiya publicly criticized the Forest Department for not cooperating. He urged CM Mohan Yadav to issue instructions to officials before leaving on a foreign tour to ensure timely plant supply and the campaign’s success.
इंदौर। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपनी ही सरकार पर बरस पड़े। इस बार निशाने पर है वन मंत्रालय। इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने मंच से ही मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने वन विभाग की कार्यशैली पर नाराज़गी जताई और कहा,
“वन विभाग सहयोग नहीं करता। मुख्यमंत्री जी, विदेश जाने से पहले इन अफसरों को निर्देश देकर जाएं!”
यह टिप्पणी उन्होंने इंदौर नगर निगम के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत 20 हजार पौधों के महापौधरोपण कार्यक्रम के संदर्भ में की। यह कार्यक्रम 12 जुलाई को रेवती रेंज की पहाड़ियों पर आयोजित होना है। पिछले साल यहीं 12 लाख पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था।
? वन विभाग से नहीं मिल रहा सहयोग
विजयवर्गीय ने कहा कि नगर निगम इस वर्ष भी अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन वन विभाग की सुस्ती बाधा बन रही है।
“पौधे समय पर नहीं मिल रहे, अफसर गंभीर नहीं हैं।”
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि विदेश दौरे पर जाने से पहले वन विभाग को स्पष्ट निर्देश दें, ताकि समय रहते पौधे उपलब्ध कराए जा सकें।
?️ सीएम यादव रहे मौन
हालांकि मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस टिप्पणी पर कोई जवाब नहीं दिया और अपने भाषण में इस विषय का जिक्र नहीं किया।