उम्र निकली, भर्ती नहीं! विदिशा में छात्रों का कड़ा विरोध.
Age Passed, No Recruitment! Students Stage Strong Protest in Vidisha.
Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.
Hundreds of students staged a protest in Vidisha, demanding a fixed recruitment calendar. Frustrated by delays and irregularities, they marched with placards and sat in front of the Collectorate. The protest echoed their demand for time-bound recruitment processes, as many have aged out waiting for job opportunities.
MP संवाद, विदिशा भर्ती प्रक्रिया में देरी और अनियमितता से नाराज़ सैकड़ों छात्र आज कलेक्ट्रेट पहुँच गए। गुस्साए छात्रों ने दो घंटे तक परिसर में डेरा डाले रखा और स्पष्ट किया कि जब तक कलेक्टर नहीं मिलते, वे धरने से नहीं हटेंगे।
छात्रों ने सड़कों पर मार्च निकाला और हाथों में पोस्टर लेकर ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए कलेक्ट्रेट की ओर रैली निकाली। ऑफिस के सामने पहुँचने के बाद सभी छात्र वहीं धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि वे वर्षों से नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रियाएं समय पर न होने से उनकी उम्र निकलती जा रही है।
लगभग एक घंटे बाद कलेक्टर अंशुल गुप्ता धरना स्थल पर पहुँचे। छात्रों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। इस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगें शीघ्र ही सरकार तक पहुँचाई जाएंगी।
छात्रों के सुझाव:
छात्रों ने सुझाव दिया कि जिस तरह बोर्ड परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर पहले से घोषित होता है, उसी तरह सरकारी भर्तियों और प्रतियोगी परीक्षाओं का भी वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाए। इससे तैयारी करने वाले छात्रों को दिशा मिलेगी और अनिश्चितता खत्म होगी।
छात्रों का कहना था कि अगर भर्तियाँ समय पर हों, तो वे बेहतर तरीके से तैयारी कर सकेंगे और उम्र सीमा पार होने का खतरा भी नहीं रहेगा।