विदिशा स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीनिक! फर्जी डॉक्टरों की अब खैर नहीं.
Vidisha Health Department cracks down on illegal clinics! CMHO Dr. Yogesh Tiwari leads a strict operation, sealing unauthorized medical establishments in Atari Khejra.
Health department officials taking action against an illegal clinic in Atari Khejra, Vidisha.
Vidisha Health Department’s Operation Clinic! No Escape for Fake Doctors Now.
विदिशा के अटारीखेजरा में एक अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल क्लीनिक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। यह क्लीनिक बिना किसी मान्यता और लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था। विदिशा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. योगेश तिवारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
CMHO के साथ अभद्रता, लेकिन कार्रवाई पर नहीं पड़ेगा असर
स्वास्थ्य विभाग की टीम जब चौरसिया मेडिकल क्लीनिक की जांच करने पहुंची, तो वहां के संचालक ने अधिकारियों से अभद्र व्यवहार किया और जांच में बाधा डालने की कोशिश की। इस पर CMHO डॉ. योगेश तिवारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा,
“नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी गैरकानूनी रूप से मेडिकल संचालित कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से अवैध संचालकों में दहशत
जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाया कि यह क्लीनिक बिना किसी सरकारी मान्यता और लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था। इसके अलावा, यहां बिना किसी योग्य डॉक्टर के मरीजों का इलाज किया जा रहा था, जिससे आम जनता की जान जोखिम में थी।
कार्रवाई की भनक लगते ही क्लीनिक संचालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह क्लीनिक कई महीनों से अवैध रूप से संचालित हो रहा था, जहां मरीजों को गलत दवाइयां दी जा रही थीं और झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहे थे।
अवैध मेडिकल और क्लीनिकों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
CMHO डॉ. योगेश तिवारी ने कहा कि जिले में बिना लाइसेंस और मान्यता के संचालित सभी क्लीनिकों, मेडिकल स्टोर्स और अस्पतालों की जांच की जाएगी। यदि कोई भी नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जनता ने प्रशासन की सख्ती का किया स्वागत
इस कड़ी कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में अवैध रूप से मेडिकल व्यवसाय करने वालों में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्थानीय निवासियों और मरीजों के परिजनों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की और कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध क्लीनिकों पर प्रतिबंध लगाना बेहद जरूरी है।
कार्रवाई के दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर टीएस मीना और अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।