cropped-mp-samwad-1.png

विदिशा के खेतों में बर्बादी: नकली कीटनाशक ने मचाई तबाही.

0
Vidisha fake pesticide destroys crops farmers loss investigation

Devastation in Vidisha Fields: Fake Pesticide Wreaks Havoc.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

In Vidisha, fake pesticides destroyed paddy and soybean crops, causing massive loss to farmers. The fraudulent chemical led to dried, ruined fields, prompting police action against company officials. The central agriculture ministry has ordered an immediate investigation, and farmers now hope for justice and proper compensation.

MP संवाद, विदिशा: जिले की चिरखेड़ा ग्राम पंचायत के किसान इन दिनों गंभीर संकट में हैं। कीटनाशक के छिड़काव के बाद उनकी फसलें हरी-भरी होने के बजाय जलकर बर्बाद हो गईं। धान और सोयाबीन जैसी फसलें कुछ ही दिनों में सूखकर खेतों में गिर गईं।

किसानों का सालभर का मेहनत बर्बाद, कर्ज और रोज़ी-रोटी पर संकट

किसानों का कहना है कि उन्होंने बाजार से दवा खरीदते समय विश्वास किया था कि यह उनकी फसल को बचाएगी, लेकिन वही दवा उनकी बर्बादी का कारण बन गई। इस घटना ने किसानों का सालभर का पसीना बर्बाद कर दिया है और कर्ज व रोज़ी-रोटी का संकट और गहरा गया है। कई किसान भविष्य की बुवाई और परिवार के खर्च के लिए भी परेशान हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने दी जांच के आदेश, पुलिस ने दर्ज किया मामला

जैसे ही फसलें बर्बाद हुईं, किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाई। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कीटनाशक नकली था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि सिविल लाइन थाने में कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

न्याय और मुआवज़ा की उम्मीद

किसान उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें न्याय मिलेगा और बर्बाद हुई फसलों का मुआवज़ा भी तय होगा। हालांकि, उनका कहना है कि प्रशासन सिर्फ दोषियों की गिरफ्तारी तक सीमित न रहे, बल्कि नकली कीटनाशक बनाने और बेचने वाले पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.