cropped-mp-samwad-1.png

जहां सड़कें बह गईं, वहां भरोसा भी डूबा – विदिशा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.

0
विदिशा में कांग्रेस का सड़कों पर विरोध प्रदर्शन – mpsamwad.com

Where the roads were washed away, trust also drowned – Congress protests in Vidisha.

Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.

Congress staged a strong protest in Vidisha over broken roads and waterlogged streets. Holding Shivraj Singh Chouhan accountable, the party demanded his resignation and called for a city-wide shutdown on August 1. Locals joined the agitation, fed up with years of neglect and crumbling civic infrastructure.

MP संवाद, विदिशा: विदिशा की टूटी सड़कों और बारिश के पानी से डूबे मोहल्लों को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस बदहाल व्यवस्था के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री और सांसद शिवराज सिंह चौहान को जिम्मेदार ठहराते हुए इस्तीफे की मांग की है। साथ ही 1 अगस्त को ‘विदिशा बंद’ का आह्वान भी किया गया है।

शहर की जर्जर सड़कों और जलजमाव ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माधवगंज से तिलक चौक और बड़े बाजार तक पैदल मार्च निकालते हुए नगर निगम और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने सीधे शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा,

“जब वे मुख्यमंत्री थे, तब नगर निगम बनाने की बात क्यों नहीं की? अब जब उनके पास कोई बड़ा निर्णय लेने की शक्ति नहीं है, तो लोगों को गुमराह किया जा रहा है।”

रघुवंशी ने कहा कि विदिशा की जनता लगातार हो रही बारिश में बुरी तरह परेशान है, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

“भाजपा सरकार को जवाब देना चाहिए कि इतने वर्षों तक उन्होंने इस शहर को क्यों नजरअंदाज किया?”

उन्होंने विदिशा बंद के लिए व्यापारियों और नागरिकों से 1 अगस्त को पूर्ण सहयोग की अपील की है।

इस प्रदर्शन में शामिल रहे प्रमुख नेता:

  • पूर्व प्रदेश सचिव अर्पित उपाध्याय
  • नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष आशीष माहेश्वरी
  • नंदकिशोर शर्मा, रमेश तिवारी, राजू अवस्थी,
  • रामराज दांगी, गोविंद भार्गव, जवाहर कुशवाह आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.