विदिशा में विकास की जगह गड्ढे मिले, कांग्रेस ने गड्ढों में रोपी धान!


In Vidisha, Congress Planted Paddy in Potholes, Where Development Was Promised but Craters Were Found!
Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.
In Vidisha, Congress workers protested against poor roads by planting paddy in potholes. They called out the BJP government for ignoring infrastructure. Led by district leaders, the symbolic protest highlighted crumbling roads and growing public anger. The event drew public attention and went viral on social media.
MP संवाद, विदिशा. सड़क पर गड्ढे हों, तो सरकार को चेताने का तरीका भी प्रतीकात्मक होना चाहिए — कुछ ऐसा ही संदेश जिला कांग्रेस परिवार ने दिया। शहर की जर्जर सड़कों और गड्ढों में धान रोपकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने इसे ‘गूंगी-बहरी सरकार के खिलाफ जनजागृति’ बताया।
इस अनोखे प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने किया। उनके साथ अर्पित उपाध्याय, प्रियंका किरार, वैभव भारद्वाज, अरुण अवस्थी, राजकुमार पासी, रामराज दांगी और गोविंद भार्गव सहित अनेक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
धान रोपकर दी चेतावनी
कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सिर्फ घोषणाओं और विज्ञापनों में सक्रिय है, जबकि ज़मीनी हकीकत में सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। विरोधस्वरूप कांग्रेस नेताओं ने गड्ढों में खड़े होकर धान की रोपाई की और सरकार को चेताया कि जनता अब चुप नहीं बैठेगी।
मोहित रघुवंशी ने कहा,
“प्रदेश की भाजपा सरकार गूंगी और बहरी बन गई है। न सड़कों की हालत सुधर रही, न जनता की सुनवाई हो रही है। अब जनता ही सरकार को सबक सिखाएगी।”
स्थानीय जनता ने भी दिया साथ
प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय नागरिक भी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और सड़कों की बदहाली पर नाराजगी जताई। लोगों ने कहा कि मानसून शुरू होते ही गड्ढों से भरी सड़कें जानलेवा बन चुकी हैं, पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
कांग्रेस ने दिया अल्टीमेटम
जिला कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द मरम्मत कार्य नहीं शुरू हुए, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।