

BJP leader attacked by liquor mafia in Vidisha; police launch investigation.
Reign of Liquor Mafia in Vidisha: BJP Leader Brutally Attacked in Public, Video Goes Viral.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
विदिशा जिले में शराब माफियाओं का आतंक एक बार फिर सामने आया है। शराब माफियाओं ने भाजपा नेता के साथ सरेआम मारपीट की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना जिले की सबसे व्यस्त जगह माधवगंज चौराहा की बताई जा रही है।
भाजपा नेता पर जानलेवा हमला
मिली जानकारी के अनुसार, ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष के पति और भाजपा नेता ब्रजेश लोधी पर शराब माफियाओं ने लाठी-डंडों से हमला किया। वीडियो में 10 से 15 हमलावर उन्हें बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं।
हमलावरों ने बरसाईं लाठियां, लोग बने रहे तमाशबीन
शराब माफियाओं के गुंडे बीच चौराहे पर भाजपा नेता ब्रजेश लोधी और उनके साथी पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाते रहे। भाजपा नेता मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि वे हमलावरों को रोक सकें।
पुलिस पहुंची, तो फरार हुए हमलावर
हमले के दौरान इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायल भाजपा नेता ब्रजेश लोधी और उनके साथी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के विधायक मुकेश टंडन ने भी अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की।
आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी – पुलिस
सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि यह घटना आपसी झगड़े का नतीजा थी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।