cropped-mp-samwad-1.png

सत्यनिष्ठ पत्रकारिता का फल: पाराशर को मिला डिजिटल सम्मान पत्र.

0
mp-samwad-Journalist Parashar Honor Ceremony

Fruit of Ethical Journalism: Parashar Honored with Digital Citation.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

Veteran journalist Hari Shankar Parashar honored with Digital Citation by Journalist Council of India for 30+ years of ethical reporting. Katni’s media fraternity celebrates his achievement as inspiration for young journalists.

30 वर्षों की सत्यनिष्ठ पत्रकारिता के लिए वरिष्ठ पत्रकार हरि शंकर पाराशर को जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया का डिजिटल सम्मान पत्र। कटनी के मीडिया जगत ने उनकी उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया।

MP संवाद, कटनी। जिले की पत्रकारिता में तीन दशक से सक्रिय वरिष्ठ पत्रकार एवं सत्यार्थ न्यूज के संवाददाता हरि शंकर पाराशर को जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (रजिस्टर्ड) द्वारा डिजिटल सम्मान पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान उनके जनहित पत्रकारिता में दिए गए योगदान और शासन-प्रशासन तक आम जन की आवाज़ पहुँचाने के उनके अथक प्रयासों के लिए दिया गया।

इस अवसर पर:

  • जिले के समस्त पत्रकार साथियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी
  • राजनेताओं, व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व शासकीय अधिकारियों ने भी उनकी सराहना की
  • पाराशर के पुराने सहयोगियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
  • जर्नलिस्ट काउंसिल की पूरी टीम को जिले का नाम रोशन करने के लिए धन्यवाद दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.