logo mp

कटनी के पदाधिकारी के साथ उमंग सिंगार ने मां शारदा से अमन, चैन और शांति की प्रार्थना की.

0

Umang Singhar, along with Katni officials, visited Maa Sharda Temple in Maihar to pray for peace, harmony, and blessings for Madhya Pradesh and its citizens.

Umang Singhar offering prayers for peace, harmony, and tranquility at Maa Sharda Temple in Maihar, accompanied by Katni officials.

Umang Singhar, along with Katni officials, prays at Maa Sharda Temple in Maihar, seeking peace, harmony, and blessings for the region.

Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कटनी के जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान और अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ मैहर में माई शारदा के दर्शन किए और उनके दरबार में आरती कर शांति और सद्भावना की कामना की।
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मैहर में स्थित माई शारदा के मंदिर में दर्शन किए और आरती की। इस अवसर पर उन्होंने माई शारदा से प्रदेश में अमन, चैन और शांति की प्रार्थना की। सिंघार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमने मध्य प्रदेश में शांति और सद्भावना की कामना की है। माई शारदा से हमने प्रदेश में सामूहिक विकास और शांति की आशीर्वाद प्राप्त की है।”
उमंग सिंघार के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान, कांग्रेस नेता राकेश जैन काका, धर्मेश घई, संदीप बाजपेई और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी इस धार्मिक यात्रा में शामिल हुए। करण सिंह चौहान ने कहा, “यह अद्भुत अनुभव था। माई शारदा के दरबार में साक्षात दर्शन करने और माता की चुनरी ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं प्रार्थना करता हूं कि माई शारदा का आशीर्वाद हमारे जिले के नागरिकों पर भी हमेशा बना रहे।”
इस अवसर पर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस यात्रा को बेहद धार्मिक और प्रेरणादायक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.