

Umang Singhar, along with Katni officials, prays at Maa Sharda Temple in Maihar, seeking peace, harmony, and blessings for the region.
Umang Singhar prayed for peace, harmony, and tranquility from Maa Sharda along with the officials of Katni.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कटनी के जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान और अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ मैहर में माई शारदा के दर्शन किए और उनके दरबार में आरती कर शांति और सद्भावना की कामना की।
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मैहर में स्थित माई शारदा के मंदिर में दर्शन किए और आरती की। इस अवसर पर उन्होंने माई शारदा से प्रदेश में अमन, चैन और शांति की प्रार्थना की। सिंघार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमने मध्य प्रदेश में शांति और सद्भावना की कामना की है। माई शारदा से हमने प्रदेश में सामूहिक विकास और शांति की आशीर्वाद प्राप्त की है।”
उमंग सिंघार के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान, कांग्रेस नेता राकेश जैन काका, धर्मेश घई, संदीप बाजपेई और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी इस धार्मिक यात्रा में शामिल हुए। करण सिंह चौहान ने कहा, “यह अद्भुत अनुभव था। माई शारदा के दरबार में साक्षात दर्शन करने और माता की चुनरी ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं प्रार्थना करता हूं कि माई शारदा का आशीर्वाद हमारे जिले के नागरिकों पर भी हमेशा बना रहे।”
इस अवसर पर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस यात्रा को बेहद धार्मिक और प्रेरणादायक बताया।