logo mp

चुनावी साजिश या लोकतंत्र का अपहरण? उमंग सिंघार का गंभीर आरोप.

0
Umang Singhar accuses vote fraud in MP 2023 elections – mpsamwad.com

Electoral Conspiracy or Hijacking of Democracy? Serious Allegation by Umang Singhar.

Harishankar Parashar, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

UMANG SINGHAR ACCUSES MASS VOTE RIGGING IN 2023 MP POLLS, CLAIMING 16 LAKH NAMES ADDED SECRETLY. CONGRESS DEMANDS EC ACCOUNTABILITY, PLANS STATEWIDE PROTESTS. BJP REJECTS ALLEGATIONS, CALLS IT A POLITICAL DRAMA. DEMOCRACY’S FOUNDATION UNDER QUESTION AS VOTE FRAUD CLAIMS TRIGGER MASSIVE CONTROVERSY.

MP संवाद, भोपाल, मध्यप्रदेश, 19 अगस्त 2025, मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने एक सनसनीखेज प्रेस वार्ता में आरोप लगाया है कि 2023 के विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर ‘वोट चोरी’ की गई है। सिंघार ने दावा किया कि चुनावी वर्ष में 34 लाख नए नाम मतदाता सूची में जोड़े गए, जिनमें से अंतिम दो महीनों में प्रतिदिन औसतन 26 हजार नाम जोड़े गए।


“15 लाख वोट चुपचाप जोड़े गए”: सिंघार का आरोप

सिंघार ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद भी करीब 15-16 लाख नाम बिना किसी सार्वजनिक सूचना के जोड़े गए। यह लोकतंत्र की नींव को हिलाने वाला कृत्य है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया।


2018 बनाम 2023: वोट प्रतिशत में अजीब अंतर

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि 2018 में भाजपा को कांग्रेस से केवल 1% ज्यादा वोट मिले थे, लेकिन 2023 में यह अंतर बढ़कर 8-9% हो गया। उन्होंने इसे ‘वोट चोरी’ की सुनियोजित साजिश बताया और 35 ऐसी सीटों का जिक्र किया जहां हार का अंतर बहुत कम था लेकिन जोड़ गए नए वोटों की संख्या कहीं ज्यादा थी।


“ये सिर्फ आंकड़े नहीं, लोकतंत्र पर हमला है”

“यह संयोग नहीं, बल्कि सुनियोजित रणनीति है,” सिंघार ने कहा। उन्होंने जनता से लोकतंत्र की रक्षा के लिए जागरूकता और संघर्ष की अपील की।


राजनीतिक अभियान की घोषणा

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर राज्यव्यापी जनजागरण अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इसके अंतर्गत रैलियां, जनसंपर्क और समिति की बैठकें आयोजित की जाएंगी। कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी और राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे को उठाया है।

राहुल गांधी के आरोपों से मिला बल

सिंघार के आरोपों को राहुल गांधी के संसद में दिए बयानों से बल मिला, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में चुनाव आयोग पर ‘चुनाव चोरी’ के आरोप लगाए थे।


भाजपा का पलटवार: “सिंघार राहुल गांधी की राह पर”

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि “वोट चोरी जैसी कोई चीज नहीं होती।” उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ना नियमित प्रक्रिया है और यह सभी दलों की जानकारी में होता है।


चुनाव आयोग की चुप्पी पर सवाल

कांग्रेस ने मांग की है कि आयोग मतदाता सूची की डिजिटल कॉपी और बूथ लेवल सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करे। अब तक आयोग ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।


राजनीतिक असर: लोकसभा चुनावों में पड़ेगा प्रभाव?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुद्दा आगामी लोकसभा चुनावों को प्रभावित कर सकता है, जहां विपक्ष चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.