MP में टोल टैक्स वसूलने का नया तरीका: डंडे और घूंसे!
Visual evidence of toll staff brutality in Ujjain that sparked statewide outrage – showing physical assault and vehicle damage during tax collection dispute.
Ujjain toll employees assault commuters | Viral video screenshot showing broken car windows | Credit: MP Samwad
MP’s New Toll Tax Collection Method: Sticks & Fists!
Special Correspondent, Ujjain, MP Samwad.
उज्जैन टोल प्लाजा पर हिंसक घटना! टवेरा में परिवार की पिटाई, शीशे तोड़ते कर्मचारियों का वायरल वीडियो। कोई शिकायत नहीं फिर भी पुलिस ने शुरू की जांच। भीड़ ने देखा मंजर!
SHOCKING TOLL PLAZA VIOLENCE in Ujjain! Staff CAUGHT ON CAMERA beating family in Tavera, SMASHING windows. Police investigate despite NO OFFICIAL COMPLAINT. Viral video exposes brutal tax collection methods!
MP संवाद, उज्जैन। नए बने बदनावर टोल नाके पर कर्मचारियों का गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। वायरल फुटेज में टोल कर्मी टवेरा एसयूवी से जा रहे एक परिवार (महिलाओं सहित) के साथ जमकर मारपीट करते और गाड़ी के शीशे तोड़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने बिना शिकायत के ही जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में क्या दिखा?
- टोल कर्मियों ने टवेरा को घेरकर धक्कामुक्की शुरू की
- महिला यात्रियों को भी लात-घूंसे मारे गए
- गाड़ी के विंडस्क्रीन और साइड मिरर तोड़ डाले
- आसपास भीड़ जमा होने के बावजूद कोई रोकटोक नहीं
आरोप: स्थानीय लोगों का दावा है कि टोल टैक्स को लेकर विवाद हुआ, जो हिंसा में बदल गया।
पुलिस का बयान vs जमीनी हकीकत
बड़नगर एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार ने बताया:
“शनिवार को टैक्स को लेकर विवाद हुआ होगा। वीडियो मिलने के बाद जांच शुरू की गई है, लेकिन अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।”
सवाल:
- क्या टोल कर्मचारियों को मारपीट का अधिकार है?
- CCTV फुटेज क्यों नहीं जारी किया गया?
- क्या यह टोल कंपनी की नीति का हिस्सा है?