सरकारी सेवा या दलाली?” – रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी.
Ujjain Patwari Prabhu Kumar Garwal was arrested by Lokayukta police for taking ₹4000 bribe in exchange for land services.
Ujjain Patwari Prabhu Kumar Garwal arrested for taking bribe of ₹4000 in exchange for land demarcation services.
Government Service or Brokerage?” – Patwari Caught Taking Bribe.
Kamlesh Editor Desk, Bhopal,MP Samwad.
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी प्रभु कुमार गरवाल को ₹4000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पटवारी ने सीमांकन पंचनामा देने के लिए ₹5000 की रिश्वत मांगी थी, लेकिन लोकायुक्त पुलिस के जाल में फंसकर ₹4000 लेते पकड़ा गया। यह गिरफ्तारी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार की परत खोलती है।
Ujjain Lokayukta police arrested Patwari Prabhu Kumar Garwal for taking a bribe of ₹4000 for providing land demarcation records. The accused, who had initially asked for ₹5000, was caught in a trap set by Lokayukta police after a complaint was lodged. The arrest highlights corruption in public offices.
MP संवाद उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ताल तहसील में पदस्थ पटवारी प्रभु कुमार गरवाल को 4,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी सीमांकन पंचनामा देने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।
शिकायतकर्ता किशनलाल आंजणा, निवासी ग्राम कोट कराड़िया, तहसील ताल, ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को शिकायत दी थी कि पटवारी ने पंचनामा देने के बदले 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी है। शिकायत पर प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया।
बुधवार को पुरानी तहसील कार्यालय, ताल में पटवारी प्रभु कुमार गरवाल को 4,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। यह भी सामने आया है कि प्रभु कुमार ताल पटवारी संघ का अध्यक्ष भी है।
लोकायुक्त की कार्रवाई में डीएसपी, इंस्पेक्टर हीना डावर, हितेश लालवत, श्याम वर्मा और शिवकुमार शर्मा की अहम भूमिका रही। आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।