

Lokayukta arrests Ujjain Sarpanch Ghanshyam Kumawat for demanding a bribe in exchange for releasing PM Awas funds.
Corruption in PM Awas Scheme! Sarpanch Demanded Bribe, Lokayukta Caught Him.
Special Correspondent, Ratlam, MP Samwad.
उज्जैन लोकायुक्त ने सरपंच घनश्याम कुमावत को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता विनोद डाबी ने पीएम आवास की दूसरी किस्त के लिए रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया था। लोकायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरपंच को गिरफ्तार किया, जांच जारी है।
Ujjain Lokayukta arrested Sarpanch Ghanshyam Kumawat for demanding a bribe of ₹20,000 to release the second installment of PM Awas. The complainant Vinod Dabi alleged corruption, leading to the Lokayukta’s swift action. The investigation into the matter is ongoing, with the Sarpanch denying the allegations.
MP संवाद, उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार, 17 अप्रैल को रतलाम जिले के ग्राम पंचायत इटावाखुर्द के सरपंच घनश्याम कुमावत को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। सरपंच पर आरोप था कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त खाते में डलवाने के बदले रिश्वत की मांग की थी।
क्या था मामला?
15 अप्रैल 2025 को विनोद डाबी नामक व्यक्ति ने लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से शिकायत की थी। विनोद ने बताया कि उसकी मां सुगन बाई के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त स्वीकृत हुई थी, लेकिन सरपंच ने किस्त के पैसे उनके खाते में डालने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने जांच शुरू की और त्वरित कार्रवाई की।
शिकायतकर्ता का बयान
विनोद डाबी ने कहा कि शुरुआत में सरपंच ने ₹30,000 की रिश्वत की मांग की थी, लेकिन बाद में ₹20,000 पर बात बनी। इसके बाद उन्होंने लोकायुक्त में शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच ने आवास योजना की राशि जारी करने के बदले रिश्वत की मांग की थी।
सरपंच का पक्ष
वहीं, सरपंच घनश्याम कुमावत का कहना है कि शिकायतकर्ता से उनका पुराना लेन-देन था। उन्होंने बताया कि विनोद के पिता को उन्होंने 20 हजार रुपए दिए थे, जो उन्होंने वापस नहीं किए। इसको लेकर कुछ दिन पहले उनकी कहासुनी भी हुई थी। कुमावत ने दावा किया कि आवास की राशि के लिए उन्होंने कोई रिश्वत नहीं मांगी और उनकी ओर से यह आरोप गलत है।
लोकायुक्त की कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस ने घनश्याम कुमावत को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।