डामर बहा, भ्रष्टाचार चमका! उज्जैन में दिखावटी विकास की असली तस्वीर.


Tar Melted, Corruption Shined! The True Face of Cosmetic Development in Ujjain.
Special Correspondent, Ujjain, MP Samwad.
On Ujjain’s Kanipura Road, ₹28 lakhs were spent to asphalt an already cemented road. Within just 32 days, the new layer peeled off, revealing poor quality and wastage. Locals and opposition leaders allege corruption and demand investigation into this unnecessary and faulty construction.
MP संवाद, उज्जैन में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार की परतें खुलती जा रही हैं। ताजा मामला वार्ड क्रमांक 4 की कनीपुरा रोड का है, जहां पहले से बनी सीमेंट कंक्रीट रोड पर फिर से डामरीकरण कर 28 लाख रुपये खर्च कर दिए गए। और नतीजा? सिर्फ 32 दिन में यह नई सड़क उखड़ गई।
🚧 सीमेंटेड रोड पर भी डामरीकरण!
स्थानीय लोगों के अनुसार, कनीपुरा रोड पहले से ही अच्छी हालत में सीमेंटेड थी, लेकिन फिर भी 25 मई को मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत डामरीकरण कर दिया गया। अब नई सड़क पर गड्ढे पड़ गए हैं, और कई जगह से डामर बहकर नीचे की पुरानी सड़क दिखने लगी है।
🗣️ जनप्रतिनिधि और विपक्ष सवालों में
नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता रवि राय ने कहा कि “शहर में सिर्फ कमीशनखोरी के लिए बिना जरूरत के सड़कों पर दोबारा काम कराया जा रहा है।” पार्षद पति घनश्याम गौड़ ने नगर निगम आयुक्त और ठेकेदार को पत्र लिखकर घटिया निर्माण पर सवाल उठाए हैं।
🎭 डामरीकरण से पहले हुआ था दिखावटी उद्घाटन
25 मई को डामरीकरण शुरू करने से पहले पार्षद गौड़ ने निगम सभापति और विधायक के साथ कार्यक्रम किया, और सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर दावा किया कि यह “लंबे समय की मांग” थी। लेकिन एक माह में ही यह सड़क जनता के लिए सिरदर्द बन गई है।