त्योंदा में फर्जी इलाज पर सर्जिकल स्ट्राइक! BMO और प्रशासन की संयुक्त टीम का छापा.


Surgical Strike on Fake Treatment in Tyonda! Joint Raid Conducted by BMO and Administration Team.
Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.
A joint raid by BMO and administration exposed an unlicensed clinic in Tyonda. Fake doctor Shivram Dangi failed to produce valid documents. Authorities sealed the clinic on the spot. This action, under the collector’s directive, is part of a crackdown against quack doctors operating in Vidisha district.
MP संवाद, विदिशा, गंजबासौदा। विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील के त्योंदा में आज स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की।
यह कार्रवाई काजी मार्केट स्थित ‘श्री बांके बिहारी क्लीनिक’ पर की गई, जिसका संचालन कथित रूप से डॉ. शिवराम दांगी द्वारा किया जा रहा था। जब अधिकारियों ने क्लीनिक पर औचक निरीक्षण किया और डॉ. दांगी से वैध दस्तावेज मांगे, तो वह कोई भी पंजीकृत या वैध कागज प्रस्तुत नहीं कर सके।
स्थिति को गंभीर देखते हुए, BMO प्रमेन्द्र तिवारी और तहसीलदार ऋतु राय की मौजूदगी में क्लीनिक को तत्काल सील कर दिया गया।
बता दें कि लेटेरी में हाल ही में झोलाछाप डॉक्टर के कारण हुई एक गंभीर घटना के बाद, कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देश पर जिले भर में फर्जी डॉक्टर्स के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्रवाई में डॉ. मनीष राव, डॉ. राजकुमार कुमावत, पटवारी मयंक साहू, राहुल साहू और पुलिस टीम भी मौजूद रही।

