बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने व्यापारी से की 27 लाख रुपए लूट
Terror of panty-vest gang in key districts of the state
रायपुर
रायपुर में एक व्यापारी से 27 लाख रुपए की लूट की खबर सामने आ रही है। लुटेरे बाइक पर सवार थे। पुलिस ने नाकेबंदी की है। मौके पर पुलिस पहुंची जांच में जुटी है। यह खरोरा थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।
राजधानी रायपुर से सटे खरोरा इलाके में बड़ी लूट हो गई है। किसानों से धान खरीदी कर राइस मिलर्स को बेचने वाले कारोबारी विष्णु शर्मा से दिनदहाड़े लूट हुई। लुटेरे उनके दफ्तर पर घुसकर 27 लाख नगदी लूट कर फरार हुए हैं। बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।