logo mp

10 रुपये में टॉयलेट! शौच नहीं, शोषण, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.

0
Congress protest against public toilet fee hike in Bhopal

“₹10 for Toilet! Not Sanitation, but Exploitation – Congress Stages Protest.

Source, PTI, Edited by Bhopal MP Samwad.

Congress workers protested in Bhopal against the proposed hike in public toilet fees from ₹6 to ₹10. They claimed the increased charge would burden the poor and promote open defecation. They demanded that public toilets either remain free or charge a nominal ₹2–₹4 only.

MP संवाद, भोपाल. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सुलभ शौचालय के शुल्क में वृद्धि के खिलाफ राजधानी भोपाल में जोरदार प्रदर्शन किया और तत्काल बढ़ी हुई दरें वापस लेने की मांग की।

कांग्रेस पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान ‘गुड्डू’ ने दावा किया कि भोपाल नगर निगम ने सुलभ शौचालय का शुल्क ₹6 से बढ़ाकर ₹10 कर दिया है।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, मेयर-इन-काउंसिल ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है, लेकिन अभी तक इसे लागू करने संबंधी कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है।

बाजार नंबर 6 के पास सामुदायिक शौचालय के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में पार्षद चौहान ने पत्रकारों से कहा,

“भोपाल ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। यहाँ 5 रुपये में थाली मिलने जैसी सुविधा उपलब्ध है, लेकिन अब शौच के लिए लोगों को 10 रुपये देने होंगे, जो अत्यधिक है।”

उन्होंने कहा कि आम नागरिकों, विशेषकर गरीब और निम्न वर्ग के लिए सार्वजनिक शौचालय का उपयोग ₹10 का शुल्क चुकाकर करना मुश्किल है, जिससे खुले में शौच की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिल सकता है और यह शहर की स्वच्छ छवि को धूमिल कर सकता है।

चौहान ने सुझाव दिया कि या तो सार्वजनिक शौचालय पूरी तरह मुफ्त कर दिए जाएं या फिर अधिकतम ₹2 से ₹4 तक नाममात्र शुल्क ही लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.