

No more restrictions! Tikamgarh parents are free to buy school uniforms and books from any shop.
In Tikamgarh, parents will be able to buy school uniforms and books from any shop.
Special Correspondent, Teekamgarh, MP Samwad.
Tikamgarh Collector Vivek Kumar Shrotriya has lifted the restriction on purchasing school uniforms and books from designated shops. Parents can now buy them from any store. Schools are warned against forcing purchases from specific vendors. A book fair will soon offer books at discounted rates.
MP टीकमगढ़ जिला कलेक्टर विवेक कुमार श्रोतीय ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को स्कूल यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए किसी निश्चित दुकान से खरीदारी की अनिवार्यता से मुक्त करने की घोषणा की है। अब अभिभावक कहीं से भी यूनिफॉर्म और किताबें खरीद सकते हैं।
📌 स्कूलों पर नहीं रहेगा दबाव:
कलेक्टर विवेक श्रोतीय ने कहा कि अब कोई भी स्कूल अभिभावकों पर किसी विशेष दुकान से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव नहीं बनाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में स्कूल संचालकों और बुक विक्रेताओं की बैठक आयोजित कर उन्हें चेतावनी दी गई है।
📚 जल्द होगा पुस्तक मेले का आयोजन:
जल्द ही टीकमगढ़ में एक पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा, जहां सभी स्कूलों के छात्रों को रियायती दरों पर किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, कलेक्टर ने यह भी कहा कि छोटी कक्षाओं की किताबें महंगी क्यों होती हैं, इसकी गहराई से जांच की जाएगी।
🎒 बच्चों के बस्तों का बोझ होगा कम:
स्कूली बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने और महंगी किताबों को पाठ्यक्रम से हटाने को लेकर कलेक्टर ने कहा कि इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। साथ ही, स्कूलों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे हर साल मनमानी तरीके से फीस न बढ़ाएं।
📖 NCERT किताबें होंगी लागू:
कलेक्टर विवेक श्रोतीय ने टीकमगढ़ जिले के सभी स्कूलों में NCERT किताबें लागू करने को लेकर सकारात्मक संकेत दिए। उन्होंने कहा कि कई स्कूल संचालक महंगी यूनिफॉर्म और किताबों की बिक्री के लिए जबरदस्ती कर रहे हैं, ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।