टीकमगढ़ में अफीम की अवैध खेती का भंडाफोड़, करोड़ों की खेप जब्त!
Illegal opium farming uncovered in Tikamgarh, Madhya Pradesh. Police arrested two suspects and seized opium worth over ₹2 crore.
Tikamgarh police raided and seized 4,100 kg of illegal opium grown across 3 acres.
Illegal Opium Farming Busted in Tikamgarh, Crores Worth of Crop Seized!
Tikamgarh police conducted a major raid, uncovering illegal opium farming spread across 3 acres. During the operation, authorities seized 4,100 kg of opium worth over ₹2 crore. Two accused were arrested, and a case has been registered under the NDPS Act.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
टीकमगढ़ (Tikamgarh), मध्य प्रदेश: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन एकड़ में फैली अफीम की अवैध खेती (Illegal Opium Farming) का खुलासा किया है। इस दौरान दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया, और जब्त की गई अफीम की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर छापा
टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के मुहारा गांव में लंबे समय से अफीम की अवैध खेती की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चार पुलिस थानों की 100 सदस्यीय टीम ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की।
तीन एकड़ में हो रही थी अफीम की खेती
जांच के दौरान पाया गया कि तीन एकड़ जमीन पर बड़े पैमाने पर अफीम की खेती हो रही थी। पुलिस ने मौके पर ही अफीम के पौधों की कटाई और तुलाई करवाई, जिसमें करीब 4100 किलो अफीम बरामद हुई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवेंद्र तिवारी और आशाराम कुशवाहा के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (धारा 8/18) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
? अफीम माफियाओं में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस की सख्ती के चलते अवैध मादक पदार्थ कारोबारियों पर शिकंजा कसता जा रहा है।