The Sarpanch/Secretary organization of Patera Janpad Panchayat submitted a memorandum to dismiss the action taken by the Sagar Lokayukta against the Janpad CEO
Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.
दमोंह/पटेरा -कुटरी ग्राम पंचायत के सरपंच रामकुमार मिश्रा द्वारा साजिश रचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा के बिस्तर पर बीस हजार रुपये रख कर चले गए तभी लोकायक्त सागर टीम द्वारा कार्यवाही की गई। जिसके संबंध में पटेरा जनपद के समस्त पंचायतों के सरपंच सचिवों ने एकत्रित होकर तहसीलदार महोदय एवं थाना प्रभारी पटेरा को ज्ञापन सौपा एवं ज्ञापन में बताया गया मुख्यकार्यपालन अधिकारी पटेरा भूर सिंह रावत द्वारा इनकी पदस्थापना से आज दिनांक तक किसी भी निर्माण कार्यों की कभी भी किसी भी प्रकार की राशि की मांग नही की गई।
कुटरी पटेरा जनपद पंचायत में पदस्थ ग्राम पंचायत के सरपंच रामकुमार मिश्रा द्वारा सडयंत्रपूर्वक मुख्यकार्यपालन अधिकारी भूर सिंह रावत के खिलाफ यह कार्यवाही करवाई गई।
इनके विरुद्ध की जा रही कार्यवाही को नस्तीबद्ध करने का आग्रह किया गया।