सीवर लाइन की वजह से सड़के पड़ी अधूरी दुर्घटना की आशंका व्यवस्था की खुली पोल.
The open secret of the inadequate arrangement for the fear of incomplete accidents due to the sewer line.

कटनी। शहर में सीवरलाईन का काम चल रहा है और बरसात भी सर पर है ऐसे में कई सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है जिससे मुसीबत का सबब बना हुआ है वार्डों में अगर घूम के देखा जाए तो समस्या देखने को मिल जाएगी नगर निगम आयुक्त ने सीवरेज कार्य के बाद रेस्टारेशन कार्य को करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन संतनगर क्षेत्र में रेस्टारेशन का कार्य नहीं किया जा रहा है। शुक्रवार को हुई जरा सी बारिश मंे क्षेत्र की सड़क कीचड़ से सन गई हैं ऐसे में न तो लोग पैदल चल पा रहे है और न ही वाहन निकल पा रहे हैं। हर समय कीचड़ में फिसलने का डर बना रहता है। ऐसे में बारिश के मौसम में तो इस क्षेत्र के लोगों की फजीहत होने वाली है।
जिले में मानसून के सक्रिय होने में कुछ दिन ही बचे हैं। बारिश होने से संतनगर चौराहे से दुर्गामंदिर की ओर जाने वाला मार्ग कीचड़ से सन जाता है। आलम ये रहता है कि वाहन निकलना तो दूर की बात है लोग पैदल भी सुरक्षित नहीं निकल पाते हैं। जगह-जगह गढ्ढों में पानी भर रहा है। मिट्टी होने से पूरा मार्ग कीचड़ में तब्दील हो जाता है। क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में काफी परेशान हो रही है।
बावजूद इसके ठेकेदार रेस्टोरेशन का कार्य नहीं करवा रहा है। क्षेत्र के पार्षद को इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सड़क के बीच सीवरेज के लिए खोदी गई रोड का रेस्टोरेशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराना चाहिए। ताकि क्षेत्र की जनता को बारिश के मौसम में परेशानी नहीं हो।
मजे की बात तो यह है कि महापौर एवं निगम कमिश्नर ठेकेदार को हिदायत भी दिए हैं की समय से काम हो जाए और बरसात में कोई परेशानी ना हो लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है शहर के कई क्षेत्रों में सडके लहु लुहान पड़ी हैं और नागरिक परेशान हो रहे हैं अगर बरसात के पहले सड़क दुरुस्त नहीं होगी तो हाल बेहाल हो सकते हैं