The message of cleanliness was spread by organizing mohalla meetings.
The message of cleanliness was spread by organizing mohalla meetings.

मोहल्ला सभाओं का आयोजन कर दिया स्वक्षता का संदेश।

  • अच्छे कार्य के लिए सफाई मित्रो का हुआ सम्मान ।
  • सतत जारी है नपा का स्वक्षता ही सेवा अभियान।

The message of cleanliness was spread by organizing mohalla meetings.

हरिप्रसाद गोहे 

आमला । स्त्रोत प्रथक्किकरण व संवहनीय स्वक्षता के उद्देश्य को लेकर नगर पालिका परिषद् आमला द्वारा आज  स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत नगर के विभिन्न वार्डों में आवासीय संघों, स्वसहायता समूहों व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मोहल्ला सभाओं का आयोजन किया गया। स्वक्षता अभियान प्रभारी उल्लास जोशी ने बताया इस दौरान स्त्रोत पृथक्कीकरण व संवहनीय स्वच्छता को लक्षित किया गया, महिलाओ को अपने घर के साथ साथ अपने आस पड़ोस में और बच्चो को भी हमेशा स्वच्छता अपनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा तभी बदलाव आएगा,

The message of cleanliness was spread by organizing mohalla meetings.

कार्य में सभी ने अपनी अपनी राय दी, साथ ही हमारे सफाई मित्रों जिसमे कार्य में अपनी अच्छी गुणवत्ता दिखाई उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यकर्म में नपा स्वास्थ प्रभारी उल्लास जोशी जी, गुजरे सर जी, स्वच्छता टीम और हमारे जनप्रतीनिधि उपस्थित रहे साथ स्वच्छता के संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की अपील की गई।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *