cropped-mp-samwad-1.png

स्वास्थ्य केंद्र की जननी एंबुलेंस को इलाज की दरकार, बारात लेकर पहुंची एंबुलेंस की हुई भिड़ंत

0
Katni; Health Department; Abulance; 108 Ambulance;

The maternity ambulance of the health center needs repair; the ambulance carrying a wedding party collided.

Special Correspondent, Katni, Madhya Pradesh

कटनी । स्वास्थ्य विभाग लगातार सुर्खियों में रहता है। एक बार फिर अजब गजब मामला प्रकाश में आया है। जहा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्हवारा की 108 एंबुलेंस कन्हवारा से बारातियों को लेकर तेवरी गई थी और वहा जाकर बोलेरो गाड़ी से उसकी भिड़ंत हो गई। और विगत 2 दिनों से वही घटना स्थल पर ही डेमेज खड़ी है जिसे खुद अपने इलाज की दरकार है परंतु अभी तक उसके इलाज के लिए कोई जवाबदार नही पहुंचा है।
सूत्रों की माने तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी 108 एंबुलेंस विगत मंगलवार को गांव की शादी में जो की तेवरी थाना स्लिम्नाबाद गई थी ।जहा चालक की लापरवाही से गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई
और तब से कन्हवारा में एंबुलेंस सेवा प्रभावित हो रही है। ये वही कटनी जिला है जहा जिला चिकित्सालय में मरीजों को स्टेचर तक नसीब नही होता जिससे मरीज सब्जी ठेले में अपने मरीज को गंतव्य तक पहुंचाते है। और उस घटना को बीते कुछ ही दिन हुए थे की एंबुलेंस जननी एक्सप्रेस द्वारा बारात ढोने की का मामला सामने आ गया। गांव की जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस जिसे गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने की जवाबदारी है उससे बारातियों को ढोया जा रहा है। अब कहा से मिले लोगों को 108 एंबुलेंस की सेवा। जवाबदारों ने तो जैसे आंख ही बंद कर ली है। चालक अपनी मनमर्जी से एंबुलेंस का दुरुपयोग कर रहा है या किसी अधिकारी की सहमति से बारात में लेकर पहुंचा था। खैर देखने लायक होगा की इस गंभीर लापरवाही पर शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करता है। वही जब इस विषय में सीएमएचओ डॉक्टर आर के आठ्या से संपर्क कर इस मामले की जानकारी दी गई तो उनका कहना था की
108 जननी एंबुलेंस भोपाल से संचालित होती हैं। इस विषय पर आपके द्वारा जानकारी उपलब्ध हुई।
जननी एक्सप्रेस का पता लगाया जाएगा की किसकी काल पर वो तेवरी पहुंची पूरी जानकारी जुटाई जाएगी।
ग्रामीण कन्हवारा
अंगद बर्मन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.