The Garhwal community honored BJP Mandal President Prasanna Awadhiya.
Correspondent, Sharad Dhaneshwar, Balaghat, MP Samwad.
लालबर्रा। भारतीय जनता पार्टी लालबर्रा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष प्रसन्न अवधिया का कटंगटोला स्थित वरिष्ठ समाजसेवी अनिरुद्ध बेलजी के निवास पर शुक्रवार को गढ़वाल समाज लालबर्रा की ओर से गरिमामय अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रमुख सदस्यों ने श्री अवधिया का पुष्पमालाओं से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके आगमन पर आतिशबाजी कर उत्साह प्रकट किया गया। समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी संजय अग्रवाल, चन्द्र कुमार बसेने और भाजपा नेता राजेन्द्र परिहार भी मौजूद रहे। अभिनंदन समारोह के दौरान प्रसन्न अवधिया ने गढ़वाल समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सभी के स्नेह और समर्थन से मैं अभिभूत हूं। यह सम्मान मेरी जिम्मेदारियों को और अधिक बढ़ाता है। मैं वादा करता हूं कि आपके विश्वास को बनाए रखने और समाज के कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत रहूंगा।” उन्होंने गढ़वाल समाज की एकजुटता और सामाजिक योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। गढ़वाल समाज के पदाधिकारियों ने प्रसन्न अवधिया के प्रति विश्वास प्रकट करते हुए कहा कि उनका नेतृत्व भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान करेगा और समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा। समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप सूर्यवंशी ने कहा, “प्रसन्न अवधिया जैसा कर्मठ और दूरदर्शी नेता संगठन के लिए वरदान है। उनकी नीतियां और विचार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले हैं।” जनपद सदस्य हरिशंकर बनवाले (मुन्ना भैया) ने भाजपा संगठन और गढ़वाल समाज के बीच समन्वय और सहयोग को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता, स्थानीय कार्यकर्ता, और गढ़वाल समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह का माहौल उत्साह और गरिमा से भरपूर था। अंत में गढ़वाल समाज ने एक स्वर में कहा कि वे प्रसन्न अवधिया के हर कदम पर उनके साथ खड़े रहेंगे और संगठन व समाज के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। श्री अवधिया के अभिनंदन के पूर्व गढ़वाल समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप सूर्यवंशी का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर गढ़वाल समाज लालबर्रा के अनिल ब्रम्हे, शरद धानेश्वर, लिखीराम हरिन्द्रवार, संतोष ब्रम्हे, चन्द्रकुमार ब्रम्हे, संतोष नागेश्वर, सचिन चावले, पिंटू नागेश्वर, आकाश नागेश्वर, नन्दकिशोर बंशपाल, कृष्णा बनवाले, राजेश बनवाले, शैलेष कुमार, रोहित नागवंशी, संजू बनवाले, कार्तिक बनवारी, आशीष बेलजी, आकाश परिमल, कुणाल गुनेश्वर, कृष्णा नागेश्वर, प्रमोद बनवाले, हर्ष बनवाले, अनिरुद्ध बेलजी, विघ्नेश बनवारी, हितेश नागेश्वर, राजकुमार दीवान, रामकिशोर बंशपाल, श्रीमती भारती सूर्यवंशी, श्रीमती माया बनवारी, श्रीमती ललिता बेलजी, श्रीमती समुद्रीबाई गोयल, श्रीमती किसनीबाई बनवारी, श्रीमती बेनबाई नागेश्वर, श्रीमती अंजना बनवारी, श्रीमती मधु नागेश्वर, श्रीमती दीपा अजीत, श्रीमती रजनी बेलजी, श्रीमती दीपशिखा नागेश्वर, कु. वंशिका बनवारी, कु. संस्कृति बनवारी, कु. आन्या सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहे। समारोह की सम्पूर्ण व्यवस्था पिंटू (राकेश) नागेश्वर एवं आकाश नागेश्वर ने संभाली