cropped-mp-samwad-1.png

पत्रकार परिषद प्रथम स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया

0
The first foundation day of the Press Council

The first foundation day of the Press Council was celebrated with great pomp

  • रीठी एवं विजयराघवगढ़ ब्लॉक में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई

कटनी। कटनी पत्रकार सुरक्षा परिषद का प्रथम स्थापना दिवस 27 को लक्ष्मीबाई हॉस्पिटल के प्रांगण में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल राज तिवारी काका विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार गुप्ता व मुख्य अतिथि हरिशंकर पाराशर जेसीआई प्रदेश अध्यक्ष ने की इस अवसर पर वक्ताओं ने वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता पर अपने-अपने विचार रखें साथी अध्यक्ष श्यामलाल सूर्यवंशी द्वारा संगठन की गतिविधियों के बारे में उपस्थित सदस्यों को जानकारी देते हुए भविष्य की रणनीति पर चर्चा की इस अवसर पर संगठन उपाध्यक्ष ने अपने विचार रखें सचिव ने अपने विचार रखें कार्यक्रम का संचालन वशस्वरूप चौधरी द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन मनमोहन नायक द्वारा किया गया

रीठी एवं विजयराघवगढ़ के अध्यक्षों की नियुक्ति की जानकारी संस्था के सदस्यों को दी गई साथी अगले माह आयोजित होने वाली पत्रकारिता ग्रामीण कार्यशाला के बारे में सभी सदस्यों को बताया गया कि सक्रिय हो ताकि कार्यशाला को सफल बनाया जा सके कार्यक्रम में संस्था के तमाम सदस्य उपस्थित रहे नवल किशोर कुशवाहा देवेंद्र सिंह राजपूत राजेंद्र जैन हरकेश चौधरी हरिशंकर बेन शिवराम कुरील राजेश केवट राहुल राज सुमित मलिक राजेश तिवारी जय शक्ति राजेश जैन आकाश जीवरानी नरेश मखीजा एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में सभी के चेहरे पर उमंग एवं जोश दिखाई दिया

फूल माला से नए सदस्यों का स्वागत किया गया उन्हें परिचय पत्र प्रदान किए गए केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.