The claims of Municipal Corporation’s development are being exposed every day, people protested regarding the road
कटनी। जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के पार्षद और नगर निगम के अधिकारी शहर में विकास का दावा करते हुए नहीं थक रहे हैं। नगर में होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम में विकास कार्य किए जाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन इन दावों की हकीकत यह है कि संजय नगर के नागरिकों को नाली सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। स्थानीय रहवासी कई बार नगर निगम को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी वार्डवासियों की सुनवाई नहीं की।
इसके चलते रहवासियों के सब्र का बांध टूट गया और एकत्रित होकर नगर सरकार के विरोध मे माधव नगर क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर गौरी शंकर जी के मंदिर के पास अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मे जमकर प्रदर्शन कर नारेवाजी की। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय रहवासियों ने चेतावनी दी कि अब अश्वसान से काम नहीं चलेगा, उन्हें धरातल पर विकास चाहिए। यदि रहवासियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया और भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन कारियो ने सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य की मांग को लेकर नगर निगम प्रशासन के विरोध मे अर्थी यात्रा निकाली और सीवर लाइन का कार्य कर रहें ठेकेदार के विरोध मे मुर्दावाद के नारे भी लगाए, वार्डवासियों के द्वारा संजय नगर गौरी शंकर मंदिर से लेकर चावला चौक तक अर्थी यात्रा निकाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान करण मिश्रा, आनंद जी चतुर्वेदी,रवि मिश्रा , आर्दश मिश्रा,संजीव शर्मा,सौरभ तिवारी, दुर्गा ठाकुर, यश गौतम , अन्नी गुप्ता ,अमर बैरागी,देबू जागड़े ,शुभ विश्वकर्मा , क्रिश जांगड़े , ,सचिन सिंह, हरीश पाण्डेय सहित स्थानीयजनों की उपस्थिति रही।