जुआ खेलते, अवैध शराब के साथ धराए आरोपी ।

जुआ खेलते, अवैध शराब के साथ धराए आरोपी ।

  • अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत आमला पुलिस ने की कार्यवाही ।
  • आरोपी गिरफ्तार अवैध शराब, जुआ राशि जप्त ।

The accused were caught gambling and with illegal liquor.

हरिप्रसाद गोहे
आमला । (तोरनवाड़ा, खानपुर ) । जिला पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देश पर आमला पुलिस इन दिनों थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में अवैधानिक गतिविधियों के विरुद्ध मुहिम चला आरोपियों के विरुद्ध धर पकड़ कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है ।अभियान अंतर्गत दिनांक 04/10/2024 को 04 लोगों को अवैध शराब के साथ एवं 04 व्यक्तियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है । पुलिस की कार्यवाही से अवैध गतिविधि संचालित करने वालों में हड़कंप है ।

थाना आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया द्वारा जिले मे अबैधानिक गतिविधियो के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के दौरान आमला पुलिस द्वारा दिनाँक 04/10/24 को कुल 04 लोगो को अबैध शराब के साथ गिरफ्तार किया एवं 04 व्यक्तियो को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया । दिनाँक 04/10/2024 को आमला पुलिस द्वारा आयुष पिता देवीराम गंगारे निवासी खानापुर आमला, सुदामा पिता गुरूदयाल ठाकरे को कुल 06 पेटी देशी शराब मात्रा 54 लीटर कीमत 21000 रू के साथ मुखवीर की सूचना पर से खानापुर रोड से गिरफ्तार किया गया एवं 01 टीव्हीएस स्टार सिटी मो.सा. जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही है को भी जप्त किया गया। तथा आरोपीयो के विरूद्ध धारा 34(2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । साथ ही दिनाँक 04/10/24 को ही मुखवीर की सूचना पर राहुल बछले पिता लखन बछले निवासी ग्राम तोरनवाडा, कमलेश पिता भूरा जी नारे निवासी देवगाँव को सोसायटी के सामने तोरनवाडा से विकृय के लिये ले जाने हेतु झाडियो की ओढ मे रखी गई कुल 05 प्लास्टिक के केन मे भरी हुई 70 लीटर कच्ची शराब कीमती करीब 7000 रू की जप्त की गई तथा आरोपियो के विरूद्ध धारा 34(2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी राहुल बचले के मोबाईल मे धनराशि के लेन देन के संदिग्ध प्रतीत होने वाली प्रविष्ठिया मिलने पर मोबाईल भी जाँच हेतु जप्त किया गया है । इसके साथ ही आमला पुलिस द्वारा कुल 04 व्यक्तियो रोशन पिता नवी मोहम्मद , राहुल पिता दिनेश चांदसुरे , संजू पिता रघुवीर कामडे , रमन पिता दशरू गंगारे को अबैध रूप से ताशपत्तो से जुआ खेलते हुये दैय्यत बाबा चबुतरे के पास आमला से गिरफ्तार कर 2560 रू जप्त किये गये है एवं आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत प्रकऱण पंजीबद्ध किया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना आमला स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *