cropped-mp-samwad-1.png

किशोर घर से कीमती सामान लेकर गायब

0

Teenager missing from home with valuables

ग्वालियर ! शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाला एक किशोर घर से कीमती सामान लेकर गायब हो गया।

खास बात यह है कि इस किशोर ने अपनी पहचान छुपाने के लिए मां की साड़ी का सहारा लिया और उसे पहन कर महिला के वेश में यह अपने घर से निकाला और गायब हो गया।

इस बात का खुलासा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हुआ है। पता चला है कि 14 साल का यह किशोर मथुरा वृंदावन पहुंचा है। घटना तीन दिन पहले की है ।छात्र अपने साथ तीन बैग पुराने गहने और नकदी लेकर गायब हुआ है। खास बात यह है कि यह किशोर अपना मोबाइल घर छोड़ गया है लेकिन मोबाइल में मथुरा वृंदावन के होटल के बारे में बारे में जानकारी लेने के लिए उसने गूगल सर्च किया था। इसकी जानकारी पुलिस को मिली है। इसी के आधार पर पुलिस उसे तलाशने मथुरा वृंदावन गई है। फिलहाल पुलिस ने बच्चों के पिता की शिकायत पर उसके अपहरण का मुकदमा अज्ञात लोगों पर दर्ज किया है। कक्षा 9 में पढ़ने वाला यह किशोर आनंद नगर में स्थित एक मल्टी में रहता है। उसके माता-पिता 18 दिसंबर को घर से बाहर थे ।इसी दौरान शाम के वक्त वह यह किशोर अपने घर से गायब हो गया ।जबकि उसका छोटा भाई घर पर ही था माता-पिता ने जब घर में बडे़ बच्चे को तलाशा तो उसके कुछ कपड़े गायब मिले और मां की साड़ी अलमारी में रखे लगभग 7 तोला वजनी सोने की जेवर और नकदी भी गायब मिली। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो महिला की साड़ी पहन कर जा रहे किशोर पर सब की निगाहें गढ़ गई । किशोर की मां अपनी साडी़ देखते ही पहचान गई। इससे अंदाजा लगाया गया है कि किशोर घर का बैग और साड़ी पहनकर गायब हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह किशोर खुद गायब हुआ है या किसी के साथ गया है, इसका पता लगाया जा रहा है। 14 साल के बच्चे से इतनी शातिराना हरकत की उम्मीद अमूमन नहीं की जाती है यह भी पता नहीं चला है कि किशोर किस व्यक्ति के बहकावे में आकर यह कृत्य करने को मजबूर हुआ।
निरंजन शर्मा

एडिशनल एसपी ग्वालियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.